30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी :शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी नए साल में देंगे स्कूली बच्चों को खास तोहफा, पढ़ें क्या है पूरी खबर

15 रुपए प्रति उपस्थिति मिलेगा, शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने जारी किए दिशा निर्देश, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत को मिलेगा लाभ

2 min read
Google source verification
devnani announced transport voucher scheme for students

अजमेर . राज्य सरकार ने 6 से 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना 2017-18 के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में नामांकित कक्षा एक से पांच तथा 6 से 8 तक के उन सभी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा जिनके निवास स्थान से एक किलोमीटर पर राजकीय प्राथमिक और दो किलोमीटर की दूरी तक कोई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नहीं है।

प्रदेश के लाखों स्कूली विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि छितरी एवं कम आबादी वाले क्षेत्रों व ढाणियों जहां पर निर्धारित मापदंडानुसार विद्यालय संचालन संभव नहीं है, वहां निवास करने वाले 6 से 14 आयुवर्ग के सभी बालक-बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत कक्षा एक से पांच तक विद्यालय से एक किलोमीटर से अधिक की दूरी पर विद्यार्थी को प्रति उपस्थिति दिवस 10 रुपए तथा कक्षा 6 से 8 तक दो किलोमीटर से अधिक की दूरी पर 15 रुपए प्रति उपस्थिति दिवस ट्रांसपोर्ट वाउचर से लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ट्रांसपोर्ट वाचर योजना के क्रियान्वयन के फ लस्वरूप वर्तमान में संचालित किसी भी विद्यालय को बंद या निकट के विद्यालय में समन्वयीकरण नहीं किया जाए। देवनानी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का वित्त पोषण सर्व शिक्षा अभियान में उपलब्ध बजट प्रावधान से होगा। योजना का संचालन राज्य स्तर पर राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद, जिला स्तर पर डीपीसी और एडीपीसी, एसएसएए पंचायत स्तर पर पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, पीईओ एवं विद्यालय स्तर पर एसडीएमसी और एसएमसी की ओर से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें..अभिनेत्री रेखा राणा ने की जियारत

अजमेर. फिल्म अभिनेत्री रेखा राणा ने बुधवार को गरीब नवाज की दरगाह में हाजऱी दी। उन्होंने ख्वाजा साहब के मज़ार चादर और फूल पेश कर आने वाली फिल्म की क़ामयाबी मांगी।
इस दौरान राणा ने बताया कि उनकी फिल्म यहां अमीना बिकती है साऊथ अफ्रीका में रिलीज़ हो चुकी है जिसे बेहद क़ामयाबी भी मिल रही है। जल्द ही भारत में भी रिलीज़ किया जाएगा।

इस फिल्म की कहानी मुस्लिम लड़की पर आधारित है जिसे एक शेख़ ने खरीदा था। इस फिल्म में अभिनेता अनंत महादेव ने भी एक किरदार निभाया है। फिल्म की शूटिंग खासकर न्यूयॉर्क, कैमरून, फ्रांस और मुम्बई में हुई थी और ये फि़ल्म अफ्रीका से ऑक्सर में एंट्री भी बन चुकी है। रेखा राणा और उनके मित्र को सैयद नदीम चिश्ती ने जियारत कराई।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग