22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ा डिजिटल पेमेन्ट पेट्रोल पम्पों पर 35 प्रतिशत तक कलेक्शन डिजिटल

डिजिटल पेमेन्ट पर जोर, बन गया अब जरूरतबदलाव : नकद भुगतान की बजाए ऑनलाइन का क्रेज  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Feb 19, 2023

बढ़ा डिजिटल पेमेन्ट पेट्रोल पम्पों पर 35 प्रतिशत तक कलेक्शन डिजिटल

बढ़ा डिजिटल पेमेन्ट पेट्रोल पम्पों पर 35 प्रतिशत तक कलेक्शन डिजिटल

अजमेर. डिजिटाइजेशन पर जोर के साथ देश में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ रहा है। शहर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट जैसे प्री-पेड भुगतान लगातार बढ़ रहे हैं। मूल्य और मात्रा दोनों हिसाब से डिजिटल लेन-देन में यूपीआई आगे है। जिले में करीब 86 प्रतिशत खाते डिजिटल माध्यम से जुड़े हैं। डिजिटल भुगतान के तेजी से बढ़ने को लेकर रिसर्च कंपनियों की ओर से लगातार रिपोर्ट प्रदर्शित की जा रही है। इसमें तिमाही के साथ डिजिटल भुगतान तेजी से बढ़ रहा है। पेमेन्ट मोड में यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भुगतान काफी लोकप्रिय है। हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बीते वर्ष के मुकाबले डिजिटल भुगतान के दोगुना होने की बात सामने आई है।बड़े से लेकर छोटे स्टोर भी जुड़े

छोटी सी दुकान सहित बड़े-बड़े शोरूम पर पेमेन्ट के लिए क्यूआर कोड अब आम बात है। ठेलों पर भी पेमेन्ट के लिए क्यूआर कोड लगा होता है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।बड़े स्टोर में ज्यादा, छोटे में कम

बड़े स्टोर में लोग बड़े अमाउन्ट में खरीदारी करते हैं। नकद लेनदेन के बदले लोग यहां कार्ड का उपयोग करते हैं। इससे खर्च का हिसाब भी रह जाता है। वहीं एटीएम जाकर कैश निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है।वेलकम किट के साथ खाते

बैंक खाता खुलवाने पर कई बैंक वेलकम किट के साथ ही कार्ड भी जारी कर रहे हैं। जबकि पूर्व में खाता खुलने के कई दिन बाद नाम लिखा कार्ड घर पर आता था। इससे भी डिजिटल भुगतान में तेजी हुई है।

पेट्रोल पम्पों पर डिजिटल भुगतान बीते कुछ समय में दोगुना हो गया है। यूपीआई, वॉलेट और कार्ड से करीब 35 से 40 प्रतिशत भुगतान प्राप्त हो रहा है। इससे बैंक में नकद जमा कराने की मात्रा कम हुई है, क्योंकि पैसा सीधा खाते में ही जा रहा है।

राजेश अम्बानी, पेट्रोल पम्प व्यवसायी

समय के साथ डिजिटल भुगतान बढ़ रहा है। लोगों में अवेयरनेस आई है। आज के समय में ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड प्रमुख विकल्प है। हां इनका प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे किसी के सामने पासवर्ड एन्टर नहीं करें। ओटीपी नहीं बताएं।

आर. पी. अरोड़ा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक