23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 हजार 780 किसानों के कृषि कनेक्शन में जुटा डिस्कॉम

तीन महीने के टार्गेट तय एमडी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को जारी किए निर्देश

2 min read
Google source verification
Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने अपने अधीन आने वाले जिलों के किसानों farmers के लम्बित चल रहे कृषि कनेक्शों agriculture connection को जारी करने की तैयारी शुरु कर दी है। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने मंगलवार को सभी अधीक्षण अभियंताओं को पत्र लिखकर कोराना के रूके हुए कृषि कनेक्शों को तेजी से रिलीज करने के निर्देश दिए हैं। निगम ने फसली सीजन को देखते हुए तथा किसानों की परेशानियों को समझते हुए जून में 5 हजार, जुलाई में 4 हजार तथा अगस्त माह में 3 हजार कृषि कनेक्शन सहित तीन माह में 12 हजार कृषि कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान में अजमेर डिस्कॉम में 19 हजार 780 किसानों के कनेक्शन लंबित है। सर्वाधिक लंबित कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 3963 तथा भीलवाड़ा में 3498 कनेक्शन लंबित है। चित्तौडगढ़़ में 2502 कृषि कनेक्शन लम्बित हैं। जबकि प्रतापगढ़ में 1908 डूंगरपुर में 1940 सीकर में 1760 झुंझुनू में 1348 अजमेर शहर में 412 अजमेर जिला व्रत में 803 कनेक्शन लंबित है।

कोरोना ने रोक दी कनेक्शन की रफ्तार

निगम के विभिन्न जिलों में कृषि कनेक्शन के लिए जमा हुए 21 हजार 877 डिमांड नोट में से केवल 1 हजार 723 किसानों को ही दो महीनों मे में कनेक्शन जारी हो सके हैं। इन किसानों ने किया पत्रावली 31 मार्च 2012 या उससे पूर्व तक जमा करा दी थी।

कहां कितने किसानों को मिला कनेक्शन

भीलवाड़ा में दो माह में सर्वाधिक कनेक्शन दिए गए। यहां 3 हजार 847 लम्बित पत्रावलियों में से 299 को कृषि कनेक्शन दिए गए। चित्तौडगढ़़ में 2 हजार 831 में से 213, उदयपुर में 4 हजार 107 में से 140, अजमेर जिला सर्किल में 1 हजार 4 में से 198, झुंझुनू में 1 हजार 507 में से 146, नागौर में 357 में से 138 प्रतापगढ़ में 2 हजार 70 में से 162, राजसमंद में 626 में से 155, सीकर में 1 हजार 960 में से 84, अजमेर सिटी सर्किल में 525 में से 113 तो वहीं बांसवाड़ा सर्किल में 990 में से केवल कृषि कनेक्शन जारी हो पाया है।

स्टील की कमी ने बढ़ाई परेशानी

लॉकडाउन के कारण निगम की मैटेरियल सप्लाई पर असर पड़ा है। निगम के पास साढ़ 5 हजार कृषि कनेक्शन का सामान है। इनका इस माह के कृषि कनेक्शनों के लिए आवंटन भी कर दिया गया है। कई जिलों में लॉकडाउन के कारण निगम के स्टोर में स्टील की कमी हो गई। कई कम्पनियों में प्रतिकिलो स्टील के भाव में 20 रूपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।

इनका कहना है

किसानों को प्राथमिकता से कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए तीन महीने के टार्गेट तय कर दिए गए हैं। कई जिलों में स्टील की समस्या सामने आ रही है। इस हल निकाला जा रहा है।

वी.एस.भाटी, एमडी, अजमेर डिस्कॉम

read more: पावर ट्रांसफार्मरों से तेल हुआ गायब,कूलिंग नहीं होने से फेल होने की दर बढ़ी