15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Discom: हर महीने आपकी परेशानी सुनेंगे डिस्कॉम के अधिकारी

उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतिमाह दो बार जनसुनवाई करेंगे अधीक्षण अभियन्ता

प्रतिमाह दो बार जनसुनवाई करेंगे अधीक्षण अभियन्ता

अजमेर डिस्कॉम (ajmer discom) के सभी अधीक्षण अभियंताओं को हर महीने दो बार जनसुनवाई करनी होगी। वृत्त मुख्यालय पर 10 और खंड कार्यालय पर 15 से 25 तारीख के बीच उपभोक्ताओं की समस्याएं सुननी होंगी। इसकी अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि आम उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण अभियन्ताओं को प्रतिमाह दो बार जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। तय तिथियों पर खंड और वृत्त मुख्यालय में रोटेशन के आधार पर सुनवाई होगी। उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करना होगा। मालूम हो कि डिस्कॉम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता दी है। उपभोक्ताओं की सुनवाई और त्वरित कामकाज नहीं होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पढ़ें यह खबर भी: 15 अभ्यर्थियों की कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति
अजमेर. कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 की चयन सूची में 15 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने के बाद जिला प्रमुख ने पंचायत समिति का आवंटन किया जिला परिषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में आदेश जारी किए गए। समिति की पूर्व बैठक में सहायक कलक्टर, अजमेर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के तहत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की रैंक के आधार पर चयन सूची को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। चयन सूची में पात्र सभी 15 अभ्यर्थियों को प्रोविजनली कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति/पदस्थापन के लिए पंचायत समिति का आवंटन किया गया।

55 पदोन्नत कार्मिकों का पदस्थापन

जिला प्रमुख पलाड़ा ने राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालय के 55 कर्मचारियों को पदोन्नति के बाद पदस्थान स्थान का आवंटन किया।