
जिला व राजस्व बार एसोसिएशन के चुनाव आज, 1965 वकील मतदाता
जिला बार एसोसिएशन व राजस्व बार एसोसिएशनों के चुनाव शुक्रवार को होंगे। इसके लिए संबंधित बार एसोसिएशनों की चुनाव समिति ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सैशन कोर्ट व राजस्व बार एसोसिशन के बार कक्ष में शुक्रवार को मतदान कराया जाएगा। गुरुवार देर शाम चुनाव अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। राजस्व बार एसोसिएशन की मतदाता सूची में 320 वकील मतदाता हैं, जबकि जिला बार एसोसिएशन की सूची में 1645 वैध मतदाता सूची में शामिल हैं। राजस्व बार में दोपहर 12 बजे व जिला बार में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा। राजस्व बार में शाम 4 बजे मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, जबकि जिला बार की मतगणना अगले दिन 9 दिसम्बर को सुबह 9 बजे शुरू की जाएगी।
पद व दावेदारअध्यक्ष : चन्द्रमान सिंह राठौड़ व समीर काले
उपाध्यक्ष : गुलाब सिंह राणावात, इरफान मोहम्मद, शैलेन्द्र शर्मा, शिवराज कुशवाह।
सचिव : दिनेश कुमार राठौड़, कपिल शर्मा , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, राजेश कुमार यादव।
संयुक्त सचिव : अनिल कुमार गौड़, किरण गुनरात, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, तजेन्द्र सिंह
कोषाध्यक्ष : भवानी सिंह मीणा, जितेन्द्र कुमार गौड़, रोशनप्रकाश शर्मा।
पुस्तकालय अध्यक्ष : अतुल शर्मा, गोपाल नोगिया, संतोष जाटव।
कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध पूर्व में ही निर्वाचितअक्षय कुमार गौरा, बीना सुकरिया, देवी सिंह भाटी, घनश्यामदास, हेमन्त कुमार जैन, लक्ष्मण सिंह परमेश्वर कुमार खीची, संदीप शना, सुनिल दत्त और योगेश कुमार।
प्रत्याशियों के समक्ष सील की जाएंगी मतपेटियां, 15 बूथ बनाए
चुनाव अधिकारी शशिप्रकाश इंदौरिया ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष सील की जाएगी। मतदान कक्ष में 15 बूथ बनाए गए हैं। मतदान सुबह 9 बजे शुरू होकर 5 बजे तक चलेगा। मतदान के बाद सैशन कोर्ट के मालखाने में पेटियों को सुरक्षित रखा जाएगा। सहायक चुनाव अधिकारी हेमेन्द्र सिंह बस्सी, सत्यनारायण हावा व मंजूर अली चुनाव संपन्न कराएंगे।--------------------------------------------------------------------
राजस्व बार अध्यक्ष व सचिव पद के लिए ही होंगे चुनाव
अजमेर. राजस्थान राजस्व बार एसोसिएशन के चुनाव अब केवल अध्यक्ष व सचिव पद के लिए ही होंगे। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। राजस्व बार अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मदनलाल गुर्जर, नरेन्द्र सिंह राजावत व राजेन्द्र सिंह बरार के बीच मुकाबला होना है। इसी प्रकार सचिव पद के लिए अजीत सिंह भादू व भियांराम चौधरी के बीच मुकाबला होगा।
इनका निर्विरोध निर्वाचन
उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पंवार, संयुक्त सचिव जुगराज सैनी, कोषाध्यक्ष पूजा शर्मा व पुस्तकालय सचिव पद पर अमित कन्नोजिया का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी मूलचंद शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रघुनाथ सिंह चुनाव संपन्न कराएंगे।
Published on:
07 Dec 2023 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
