26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने पर नर्स व महिला कार्मिको के साथ नाचे डॉक्टर साहब

अस्पताल की छत पर डॉक्टर साहब ने लिया पार्टी में आनंद

Google source verification

अजमेर. फिल्मी गीतों पर महिलाएं, नर्स स्टाफ के साथ बड़े डॉक्टर साहब भी डांस करने से नहीं रोक पाए। मस्ती में छाए डॉक्टर साहब ने अस्पताल की छत पर ही पार्टी करके स्टाफ के संग डांस कर खूब वाहवाही लूटी। वायरल वीडियो को देखकर लोग भी बड़े डॉक्टर साहब के कायल हो गए।

अजमेर जिले के मसूदा के सरकारी अस्पताल की छत पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर टेंट लगाकर की गई की गई पार्टी की चर्चा पर जोरों पर है। पार्टी में फिल्मी गीतों पर नर्स एवं महिला कार्मिकों के साथ डांस करने से भी नहीं चूके। डॉक्टर साहब भी इस पार्टी को गणतंत्र दिवस की झांकी की तैयारी से जोड़ रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ उलट ही है।

लाम्बा-लाम्बा घूंघट काहे को डाला…क्या कर आई.., तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, नहीं तुझको कोई होश- होश…। सपनों में मिलता है मुंडा मेरा सपनो… लाली की गोदी में… ओ बालमा.., तेरा करूं गिन-गिन के इंतजार… गीत पर नृत्य किया।
कार्मिकों ने ओढ़ ली अस्पताल की सफेद चद्दर

यह बोले ‘साहब’

गणतंत्र दिवस पर झांकी की तैयारी कर रहे थे। झांकी के किरदार थे, जो वहां रुके। नृत्य भी किया था। खाने की व्यवस्था भी की थी।
– डॉ. शैलेन्द्र लाखन, बीसीएमओ, मसूदा