
पुष्कर (अजमेर). ब्रह्मा मंदिर में प्रबंध कमेटी स्तर पर चलाए जा रहे सर्च अभियान के तहत रविवार को महंत के गद्दी कक्ष को खोला गया। कक्ष में बने दो कमरों की तलाशी ली गई। एक कमरे में दस्तावेजों व सामानों से भरा बड़ा संदूक और भारी तिजोरी मिली, लेकिन इसमें नकदी नहीं।
कमेटी के सचिव व उपखंड अधिकारी मनमोहन व्यास के निर्देशन में तहसीलदार प्रदीप चौमाल और पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की मौजूदगी में की गई कार्रवाई में दक्षिणी पश्चिमी सिरे में स्थित कमरे में एक बड़ा बक्सा मिला। इसमें मंदिर से जुड़ी जानकारियों के दस्तावेज और भारी भरकम तिजोरी मिली।
पुजारी लक्ष्मी निवास वशिष्ठ ने कक्ष में स्थापित आदि शंकराचार्य की संगमरमर की प्रतिमा का पूजा-अर्चना की। मामले की संवेदनशीलता के चलते बक्से व तिजोरी की तलाशी नहीं ली गई। एक अन्य कमरे में महंत के कपड़े, बर्तन व सामान थे। इसी प्रकार से उत्तर-पूर्व हिस्से में कमरे का ताला ही नहीं खोला गया। सर्च के दौरान कोई नकदी नहीं मिली।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
