19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असर…..द्विव्यांग राजकुमार के घर पहुंची डीओआईटी की टीम, बनाया आधार कार्ड

कलक्टर के निर्देश पर पहुंची टीम पेंशन बनाने की प्रक्रिया भी शुरु 3 साल से पेंशन नहीं मिलने का मामला

2 min read
Google source verification
Viklang yojna on yogi

Viklang yojna on yogi

अजमेर. पिछले दो सालों से पेंशन को मोहताज द्विव्यांग राजकुमार शर्मा की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ ही शहर के प्रबुद्ध लोगों तथा भामाशाहों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। द्विव्यांग राजकुमार की पीड़ा राजस्थान पत्रिका में बुधवार को प्रकाशित होने के बाद जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग तथा उपखंड कार्यालय को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद हरकत में विभाग ने द्विव्यांग की दादी को फोन कर जानकारी ली गई। इसके बाद डीओआईटी की टीम के 4 सदस्य राजकुमार का आधार कार्ड बनाने के लिए मशीन व साजसामन के साथ उसके घर पहुंचे। सौ फीसदी विकलांग होने के कारण काफी मशक्कत के बाद राजकुमार का रेटिना स्केन किया जा सका तथा उसकी उंगलियों के निशान लिए गए। मौके पर ही आधार इनरॉलमेंट की रसीद दी गई तथा जल्द पेंशन चालू करवाने का आश्वासन दिया गया। आधार कार्ड बनते ही राजकुमार का बैंक खाता भी खुल जाएगा।

भामाशाह भी आगे आए

राजस्थान पत्रिका में द्विव्यांग राजकुमार शर्मा की पीड़ा उजागर होने के बाद शहर के प्रमुख लोग तथा भामाशाह आगे आए हैं। आर्थिक मदद देने के साथ ही कई लोगों ने राजकुमार को मासिक मदद का आश्वासन भी दिया।

यह मामला

सेलेब्रल पाल्सी रोग से पीडि़त १०० फीसदी दिव्यांग और अनाथ राजकुमार शर्मा के सिर से करीब १० साल पहले पिता व ६ साल पूर्व मां का साया उठ गया। बोलन और चलने फिरने में असमर्थ यह द्विव्यांग अपनी बूढ़ी दादी के भरोसे रावत नगर फाय सागर रोड क्षेत्र में जैसे-तैसे जीवन गुजार रहा है। राजकुमार को मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह ७५० रूपए पेंशन का भुगतान मनीऑर्डर के जरिए होता था। लेकिन वर्ष 2018 से मनीऑर्डर व्यवस्था बंद होने से पेंशन नहीं मिल पा रही है। इससे राजकुमार का जीवन निर्वाह संकट में चल रहा है।

इनका कहना है

जिला कलक्टर ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीओआटी की टीम को भेज कर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई है। आधार कार्ड मिलते ही, जनआधार भी बनवाया जाएगा। पेंशन तत्काल चालू की जाएगी। द्विव्यांग राजकुमार को अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा।

प्रफुल चौबीसा, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, अजमेर

read more: सरकार ने छोड़ा द्विव्यांग राजकुमार का 'साथÓदो साल से बंद है सेलेब्रल पॉल्सी से पीडि़त द्विव्यांग की पेंशन