15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सूंघ कर भी ली जा सकेगी इंसुलिन, मधुमेह मरीजों को राहत

– बनारस के डायबिटिज विशेषज्ञ डॉ एन.के. अग्रवाल ने बताए उपचार के उपाय – संतुलित आहार व सामान्य व्यायायाम से नियंत्रण संभव – एहतियात बहुत जरुरी, शुरू में नजर नहीं आती शु्गर अजमेर. संतुलित आहार, सजगता, नियमित व्यायाम से डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अनुशासित रहते हुए आहार पर नियंत्रण व नियमित जांच […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jan 15, 2025

dr agarwal

dr agarwal

- बनारस के डायबिटिज विशेषज्ञ डॉ एन.के. अग्रवाल ने बताए उपचार के उपाय

- संतुलित आहार व सामान्य व्यायायाम से नियंत्रण संभव

- एहतियात बहुत जरुरी, शुरू में नजर नहीं आती शु्गर

अजमेर. संतुलित आहार, सजगता, नियमित व्यायाम से डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अनुशासित रहते हुए आहार पर नियंत्रण व नियमित जांच भी शुगर कंट्रोल के महत्वपूर्ण कारक हैं। शुगर के कारण आधुनिक जीवन शैली, प्रकृति विपरीत रहना, सोने उठने का समय चक्र में सही नहीं होने आदि डायबिटीज का कारण बनते हैं। चिकित्सा क्षेत्र में नित नए शोध हो रहे हैं शरीर में इंसुलिन की कमी को पूरा करने के लिए अब किसी प्रकार की सुई की पीड़ा भी नहीं रहेगी। शोधकर्ता जल्द ही ऐसी प्रक्रिया खोजी है जिसमें इंसुलिन दवा को इनहेल करने या सूंघने मात्र से यह दवा शरीर में पहुंच जाएगी। मधुमेह के मरीजों का इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है।बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट डीन व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ एन. के. अग्रवाल बुधवार को अजमेर प्रवास के दौरान यहां आमजन से चर्चा में मधुमेह के कारण व नियंत्रण के उपाय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आमजन की ओर से पूछे सवालों के भी जवाब दिए।