
ajmer
अजमेर।ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर ऎसी
चीजें भी उपलब्ध हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। पूजा के काम आने वाले
गाय के गोबर से बने उपले (कंडे) भी अब ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके लिए आपको किसी ऑनलाइन
शॉपिंग बेवसाइट पर सिर्फ "काउ डंग केक्स लिखना होगा।
ऑर्डर करने पर गोबर
के उपले-कंडे आपके घर पहुंच जाएंगे। नवरात्र शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग
बेवसाइटों पर उपलों की बिक्री में उछाल आया है। इन साइटों पर 40 रूपए से लेकर 250
रूपए तक आकष्ाüक पैकेट में उपले उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ साइटों
पर उपलों की बिक्री पर बाकायदा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
एक साइट
पर 4 पीस 40 रूपए में मिल रहे हैं, जबकि इनकी वास्तविक कीमत 100 रूपए बताई गई है।
इसके अलावा 5 किलो का पैकेट 199 रूपए में, 900 ग्राम का पैकेट 125 रूपए में भी
उपलब्ध हैं। कहीं पर 24 पीस का पैकेट 200 रूपए में मिल रहा है, तो किसी साइट पर 28
पीस का पैकेट 175 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये हंै
कारण
गोबर के उपले-कंडे पूजा-हवन आदि में काम लिए जाते हैं। ऑनलाइन
बेचने वालों का मानना है कि नवरात्र में नौ दिन तक लोगों को इनकी जरूरत होती है।
ऎसे में लोगों के सामने यह समस्या होती है कि कंडे-उपले कहां से लेकर आएं। उन्हें
घर बैठे कंडे-उपले उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इनकी ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
