15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर में 177.30 करोड़ से सुधरेंगी पेयजल आपूर्ति, किशनगढ़ में सीवरेज के लिए 92 करोड़

जिले में 388.33 करोड़ से सुधरेगा पेयजल व सीवरेज का ढांचा केकड़ी, ब्यावर, बिजयनगर, सरवाड़, नसीराबाद

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Feb 10, 2023

अजमेर में 177.30 करोड़ से सुधरेंगी पेयजल आपूर्ति, किशनगढ़ में सीवरेज के लिए 92 करोड़

अजमेर में 177.30 करोड़ से सुधरेंगी पेयजल आपूर्ति, किशनगढ़ में सीवरेज के लिए 92 करोड़

अजमेर. जिला मुख्यालय सहित जिले के आठ कस्बों में सीवरेज व जलदाय का ढांचा सुधारने के लिए सरकार की ओर से 388.33 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राजस्थान अरबन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज व इंफ्रास्ट्रक्टर कॉरपोरेशन की ओर से इसके लिए 388.33 करोड़ से ज्यादा की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। अमृत 2 योजना रूडसिको की ओर से अजमेर में पेयजल ढांचा सुधारने के लिए 177.30 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। किशनगढ़ में सीवरेज कार्य के लिए 92.9 करोड़, पेयजल लाइन बिछाने व जलाशय बनाने के लिए 33.25 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। वहीं 126.15 करोड़ रुपए का बजट किशनगढ़ को मिला है। इससे सीवरेज व पेयजल का कार्य होगा। केकड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले केकड़ी में 9.26 सरवाड़ में 4.32 करोड़ रुपए पेयजल के लिए जारी हुए हैं। वहीं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए 11.74 करोड़ रुपए जारी हुए। ब्यावर को 41.87 करोड़ रुपए पेयजल के लिए मिले हैं। मसूदा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजयनगर में 6.50 करोड़ रुपए जारी हुए हैं।शहर-कस्बा, राशि (करोड़ में)

अजमेर 177.30

ब्यावर 41.87

किशनगढ़ (सीवरेज) 92.9

किशनगढ़ (पेयजल) 33.25

केकड़ी 9.26

सरवाड़ 4.32

नसीराबाद 11.74

बिजयनगर 6.50

कलक्टर ने की पुष्कर में जन सुनवाई
पुष्कर. जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरुवार काे पुष्कर उपखंड कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान प्रचार-प्रसार के अभाव के कारण पर्याप्त संख्या में फरियादी नहीं पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान समाजसेवी जगदीश कुर्डिया ने जलदाय व्यवस्था के बिगड़े हालातों से अवगत कराते हुए पेयजल सप्लाई को लेकर नाराजगी जाहिर की। कलक्टर ने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अतिक्रमण को लेकर भी शिकायत की गई। इस दौरान एसडीओ सुखाराम पिंडेल आदि मौजूद थे।