24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर बजरी डालने से मना किया तो डंपर चालक ने दंपति को उतारा मौत के घाट

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस...

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dinesh Saini

Feb 08, 2018

Dumper

जयपुर/ब्यावर। ब्यावर में आज सवेरे एक मामूली विवाद में एक डंपर चालक ने दंपति की हत्या कर दी और डंपर समेत फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आज सवेरे सूरजपोल क्षेत्र में एक मकान निर्माण के दौरान बजरी से भरा हुआ एक डंपर मंगाया गया था। डंपर चालक ने जब बजरी सूरजपोल गेट के बाहर रहने वाले हनुमान सिंह भाटी के घर के बाहर डालनी चाही तो हनुमान और चालक का इसे लेकर विवाद हो गया।

पत्नी भी आ गई और किया विरोध
इस दौरान हनुमान की पत्नी भी वहां आ गई। उन्होंने भी डंपर चालक को घर के बाहर बजरी डालने से मना किया। लेकिन डंपर चालक नहीं माना और वहां पर बजरी डालने लगा। ऐसे में दंपति ने इसका विरोध किया जिससे विवाद ज्यादा बढ़ गया तो डंपर चालक ने दंपति को डंपर से टक्कर मारकर घायल कर दिया।

इलाज के दौरान दोनों की ही मौत
दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में दोनों की ही मौत हो गई। दंपति की मौत के बाद समाज के लोग अस्पताल और सूरजपोल स्थित घर के बाहर जुटने लगे तो पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं दूसरी और प्रदेश में यहां भी दंपति की हत्या
अलवर में एक दंपति की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। दंपति के गले और शरीर पर किसी धारदार हथियार से दर्जनों वार किए गए हैं। मामले की जांच भिवाड़ी फूलबाग थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि काली खोल धाम स्थित बाबा मोहनराम मंदिर के बाहर दंपति राजेश्वर और उत्तम देवी प्रसाद की दुकान लगाते थे। आज सवेरे लोगों ने दोनों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। उत्तम देवी का शव दुकान के अंदर और रामेश्वर का शव दुकान के बाहर क्षति-विक्षत हालत में पड़ा था। दुकान का सामान भी उथल-पुथल है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग