28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Central Jail-जेल से बंदियों की परिजन से अब ई-मुलाकात

ऑपरेशन संजय व ऑपरेशन खाका : वीडियो कॉन्फ्रेंस से हो सकेगी बातचीत

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Apr 03, 2020

Ajmer Central Jail-जेल से बंदियों की परिजन से अब ई-मुलाकात

Ajmer Central Jail-जेल से बंदियों की परिजन से अब ई-मुलाकात

मनीष कुमार सिंह

अजमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जेल विभाग ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ऑपरेशन संजय व ऑपरेशन खाका में प्रदेश के सात केन्द्रीय कारागार में ई-मुलाकात (वीडियो कॉन्फ्रेंस) व्यवस्था लागू कर दी है। परिजन अब घर बैठे बंदी परिजन से ई-मुलाकात कर सकेंगे। इसमें प्रत्यक्ष व ई-मुलाकात दोनों होंगे। लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल ई-मुलाकात का विकल्प खुला रखा गया है।

जेल प्रशासन के अनुसार तीन माह की कड़ी मेहनत के बाद ई-मुलाकात का डेटा तैयार करते हुए सॉफ्टवेयर बनाया गया है। परिजन को ऑनलाइन आवेदन के बाद मेल से समय और ओटीपी से नियत समय पर लिंक खोलकर ओटीपी व नाम डालने पर ई-मुलाकात शुरू हो जाएगी।

पांच मिनट का मेल-मिलाप
डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि राजस्थान कारागार विभाग का ई-मुलाकात प्रोजेक्ट जेल सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। एनआईसी ने जेल विभाग के साथ 3 माह में आधारभूत सरंचना व दो लाख मुलाकातियों का डेटाबेस तैयार किया। वीडियो कॉन्फे्रंस के जरिए बंदी परिजन से पांच मिनट मुलाकात कर सकता है।

मिलेगा समय और टोकन

डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि सॉफ्टवेयर में ई-मुलाकात के साथ प्रत्यक्ष (सशरीर) मुलाकात की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्यक्ष मुलाकात के लिए भी बंदी के परिजन ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसमें भी बंदी के परिजन टोकन संख्या व मुलाकात का समय ऑनलाइन मिलेगा। दोनों ही व्यवस्था तैयार हैं लेकिन संक्रमण की आशंका के मद्देनजर प्रत्यक्ष मुलाकात को फिलहाल बंद रखा गया है।

यूं होगी मुलाकात
ई-मुलाकात के लिए परिजन को https://eprison.nic.in/public/myvisitRegistration.aspx साइट पर जाना होगा। यहां खुली विंडो पर ई-मुलाकात फार्म भरना होगा। इसमें फार्म ए पर स्वयं की और ब पर बंदी की जानकारी देनी होगी। उसके बाद ई-मेल पर एक लिंक और एक पिन नम्बर आएगा। लिंक को क्लिक करके डाउनलोड करना। ई-मेल से मिलने वाले समय पर ओटीपी (पिन) डालने पर जेल से वीडियो कॉल कनेक्ट हो जाएगी।