
annadam course in college
अजमेर.
आनंदम एक अनिवार्य कोर्स है। इससे प्राप्तांक तीनों विषयों में जुड़ेंगे। यह बात राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को आनंदम विषय पर आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में संयोजक अलका पंवार ने कही।
उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 से आनंदम कोर्स को एक अनिवार्य विषय के रूप लागू किया गया है। इसमें बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष और एम.ए. पूर्वाद्र्ध के विषयों को जोड़ा जाएगा। यह एक अनिवार्य विषय होगा। इसके प्राप्तांक बाकी तीन विषयों के प्राप्तांकों में जोड़े जाएंगे। प्रतिशत की गणना में आनंदम विषय में प्राप्त अंको का भी योगदान होगा। प्रतिमाह किसी एक दिन आनंदम दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
यूं चलेगा विषय
आनंदम विषय छात्र-छात्राओं में समाज , संस्था एवं देश के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराने के लिए प्रारंभ किया गया है । इसके तहत व्यक्तिगत गतिविधियों में विद्यार्थियों को दैनिक डायरी में रोजाना के कामकाज का ब्यौरा दर्ज करना होगा । सामूहिक गतिविधियों में समूह को एक प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। इसमें साक्षरता , स्वच्छता एवं जन जागरूकता से जुड़ा प्रोजेक्ट शामिल होगा। सत्र 2021-22 से यह द्वितीय वर्ष और 2022-23 से तृतीय वर्ष में भी लागू होगा। मौजूदा सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्वैच्छिक रूप से लागू होगा ।
ऐसे होंगे कामकाज
-आनंदम दिवस पर चार्ट-पोस्टर प्रदर्शित करेंगे विद्यार्थी
-समूह जमा कराएगा एक प्रोजेक्ट
-100 अंकों का होगा आनंदम विषय
-100 में से मिलने वाले प्राप्तांकों को जोड़ा जाएगा अंकतालिका में
Published on:
15 Dec 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
