
education minister vasudev devnani
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को पढ़ाया। उन्होंने स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी आदतें अपनाकर और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
वर्तमान में डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य मौसमी बीमारियां स्वच्छता के अभाव में फैल रही है। देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने डिटॉल कम्पनी के साथ एमओयू किया है। इसके तहत प्रदेश के 3200 स्कूलों में स्वच्छता की आदत सिखाई जाएगी।
4-डी सक्सेस मंत्रदेवनानी ने छात्राओं को 4-डी सक्सेस मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि सफलता का पहला डी डेकोरम यानी मर्यादा, दूसरा डी डिसिप्लिन यानी अनुशासन, तीसरा डिटर्मीनेशन यानी प्रतिबद्धता एवं चौथा डी डिवोशन यानी समर्पण है। इन्हें अपनाकर जीवन के किसी भी क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं। देवनानी ने कहा कि परफेक्शन, पेशेन्स और पोलाइटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए।
Published on:
18 Sept 2016 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
