अजमेर. ईद उल फितर का पर्व सोमवार को पारम्परिक रूप से मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सहित केसरगंज ईदगाह और अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की कामना की । लोगों ने गले मिलकर एकदूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर दरगाह में जन्नती दरवाजा खोला गया। जायरीन में दरवाजे से निकलने की होड़ रही।
ईद के मुबारक मौके पर सुबह 7 बजे केसरगंज स्थित ईदगाह में नमाजी पहुंचना शुरू हो गए। नमाजियों की कतारें ईदगाह से केसरगंज गोल चक्कर तक पहुंच गई। ठीक 9 बजे तोप दागी गई. इसके बाद ईदगाह में शहर काजी तौफीक अहमद ने हजारों नमाजियों को नमाज अदा करवाई। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित संदली मस्जिद, अकबरी मस्जिद, शाहजहांनी मस्जिद सहित क्लॉक टावर, कलक्ट्रेट मस्जिद, चौरसियावास, रातीडांग, सोमलपुर, खानपुरा सहित विभिन्न इलाकों में में नमाज अदा की गई। नमाजियों के लिए ईदगाह और मस्जिदों में पानी-छाया की व्यवस्था की गई।