
राजाखेड़ा में दूरी बनाते हुए अदा की ईद की नमाज
राजाखेड़ा. शाही जामा मस्जिद ईदगाह राजाखेड़ा में शनिवार को सामूहिक दूरी और मास्क पहनकर प्रबंधन समिति के सिर्फ 5 लोगों ने ईद उल जुहा की नमाज अदा की। शाही जामा मस्जिद के इमाम अख्तर रजा ने कहा कि महामारी के समय सभी की सेहत को ध्यान में रखते हुए घर नमाज अदा करने से भी दुआ कबूल होती है। इस मौके पर अयूब खान सदर, अफसर पठान, शाही जामा मस्जिद कैशियर आजाद अब्बासी, रंजन खान, मुन्ना खान, बादशाह ने कोरोना महामारी से निजात देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी।
वहीं अन्य मुस्लिम समाज के लोगों से अपनी नमाज घर पर अदा करते हुए ईद के त्यौहार को मनाने भीड़ भाड़ नहीं करने और प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की।
मनाया बकरीद
सैंपऊ. क्षेत्र में शनिवार को बकरीद मुस्लिम भाइयों द्वारा मनाई गई। ईद की नमाज कस्बे के ईदगाह और शाही जामा मस्जिद में अदा की गई। मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की, देश और प्रदेश में अमन चैन और कोरोनावायरस से जल्द निजात पाने की दुआ मांगी। ईद की नमाज अदा होने के बाद हिंदू मुस्लिम भाइयों ने ईद की मुबारकबाद दी।
कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की एडवाइजरी का पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान उस्मानी समाज जिला अध्यक्ष अकबर खान उस्मान, युवा नेता अमर खान, एडवोकेट हजरत खान, शकूर खान, अजमत खान, मचुआ खान, हनी खान, शब्बीर खान, शमशु खान, हबीब खान सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
01 Aug 2020 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
