21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EId-ul-juha: ईदुल जुहा पर्व लाया खुशियां, मुबारकबाद का दौर

ईद का कई दिन से लोग इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा कई मुस्लिम घरों से लोगों को मिठाई भी बांटी जाएगी।

2 min read
Google source verification
eid festival

namaz of eid

अजमेर

शहर में ईदुल जुहा (id-ul-juha )पर्व मनाने की शुरुआत हो गई है। केसरगंज ईदगाह सहित मस्जिदों (mosque) में नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। इसके साथ ही घरों में कुर्बानी (qurbani) का सिलसिला शुरू हो गया। उधर ख्वाजा साहब की दरगाह में जन्नती दरवाजा खुला रहा। इसमें प्रवेश कर जायरीन (pilgrims) ने दुआ मांगी।

सुबप 8.30 बजे केसरगंज ईदगाह सहित दरगाह की अकबरी और शाहजहांनी मस्जिद, मदार गेट, कलक्ट्रेट मस्जिद और अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय (muslim cummunity) ने ईद पर मुल्क में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ (wishes) मांगी। नमाज खत्म होते ही लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर ईद (bakr-id)की मुबारकबाद (mubarqbad) दी। राजनेताओं ने भी वहां पहुंचकर बधाई दी।

read more: Recruitment exam:अक्टूबर और नवंबर में होंगी आरपीएससी की परीक्षाएं

कुर्बानी का सिलसिला जारी
मुस्लिम घरों में बकरों की कुर्बानी (goats ceremony)का सिलसिला शुरू हो गया। इस बाद पिछले साल की तुलना में ज्यादा बकरों की बिक्री हुई है। लिहाजा जिले में करीब 40-45 हजार बकरों की कुर्बानी होगी। घरों में ईद की लेकर खास तैयारियां की गई हैं। महिलाओं ने मेहंदी (henna) रचाने के अलावा बच्चों के लिए कपड़े (new dress) खरीदे हैं। ख्वाजा साहब की दरगाह (garib nawaz dargah) और मस्जिदों में लाइटें लगाई गई हैं। ईद का कई दिन से लोग इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा कई मुस्लिम घरों से लोगों को मिठाई (sweet dish) भी बांटी जाएगी।

read more: Smart city - ajmer : एक लाख लोग नारकीय जीवन के ‘गुलाम’

जन्नती दरवाजे से निकलने की होड़
ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजे (jannati darwaza)से निकलने की होड़ मची हुई है। दूरदराज से आए जायरीन इसमें से निकलकर खुद को भाग्यशाली समझ जरे हैं। यह दरवाजा दोपहर 2 बजे बंद किया जाएगा। मालूम हो कि जन्नती दरवाजा ईदुल फितर (id-ul-futra), ईदुल जुहा (id-ul-juha), ख्वाजा साहब के सालाना उर्स (garib nawaz urs), गरीब नवाज के गुरू ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स (khwaza usman haruni)और कुछ खास मौकों पर ही खुलता है।

read more: Law college: प्रथम वर्ष के दाखिलों का इंतजार

शहर में विशेष व्यवस्था
यातायात विभाग ने ईद के चलते खास इंतजाम (special arrangements)किए। बड़ी नामा को देखते हुए केसरगंज गोल चक्कर की तरफ वाहनों (traffic) की आवाजाही नहीं हुई। इसी तरह क्लाक टावर मस्जिद के आसपास भी वाहन खड़े नहीं करने दिए गए। कलक्ट्रेट के पिछवाड़े भी वाहनों की आवाजाही रोकी गई। लोगों को गांधीभवन, जीसीए, मार्टिंडल ब्रिज, जयपुर रोड, राजा साइकिल और अन्य रूट होकर आना पड़ा। अलबत्ता शहर में ईद के दौरान पुलिस महकमा (police dept) सचेत है। सभी इलाकों में विशेष दल तैनात किए गए हैं।