19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

इंजीनियर बनने के लिए यूं करवानी पड़ी कड़ी जांच, जेईई मेन्स 2018 में अभ्यर्थियों ने आजमाया अपना भाग्य

इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को विद्यार्थियों ने जेईई मेंस-2018 में किस्मत आजमाई।

Google source verification

अजमेर . इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को विद्यार्थियों ने जेईई मेंस-2018 में किस्मत आजमाई। सभी परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर और कड़ी जांच के बाद प्रवेश मिला। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी हुई।

 

केंद्रों में उन्हें कोई सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं मिली। आईआईटी की पात्रता सहित एनआईआटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए सीबीएसई ने रविवार को सीबीएसई ने जेईई मेंस परीक्षा कराई।

 

बी.ई/ बी.टेक कोर्स के लिए सुबह 9.30 से 12.30 फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के पेपर हुए। दोपहर 2 से 5 बजे बी-आर्क/ बी. प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए पेपर लिए गए। परीक्षा में विद्यार्थियों की 85 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही।

अब होगी ऑनलाइन परीक्षा

जेईई मेंस की ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रेल को होगी। इसमें वही विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प भरा है।