
बिजली कडक़ी,तेज रोशनी हुई और कमरे पर जा गिरी,गनीमत रही कि पटाखा फैक्ट्री बच गई अन्यथा होता बड़ा हादसा
अजमेर/किशनगढ़. अजमेर जिले के मदनगंज-किशनगढ़ उपखंड मुख्यालय समीप बडग़ांव में गुरुवार को तेज बारिश हुई। ऐसे में मार्बल नगरी सहित कई गांव तर हो गई। दोपहर बाद बादलों की तेज गर्जना हुई। आकाशीय बिजली पटाखा फैक्ट्री के एक खाली कमरे पर गिरी। गनीमत रही कि यह बिजली फैक्ट्री के बारुद वाले स्थान पर नहीं गिरी। शार्टसर्किट से भी आग लग सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम बडग़ांव में पटाखा फैक्ट्री के एक कमरे पर गुरुवार देर शाम आकाशीय बिजली गिर जाने से कमरा ढह गया। गमीमत रही कि बिजली दूसरे कमरों पर नहीं गिरी अन्यथा पटाखे में प्रयुक्त होने वाले बारूद में भी आग लग जाती। इससे नुकसान होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती। एहतिहातन फायरबिग्रेड दस्ता भी मौके पर पहुंचा, हालांकि किसी प्रकार की आग अधिक नही फैली।
बारिश हुई,एक घंटे बिजली रही गुल
गुरुवार शाम करीब 5 बजे अचानक काले बादल छा गए और आकाश में जोरों से बिजलियां कडकऩे लगीं। इस दौरान बारिश शुरू हो गई। किशनगढ़ के शहरी क्षेत्र में शाम 5 से शाम 6 बजे तक करीब एक घंटे कई क्षेत्रों में बिजली बंद रही। इसके बाद पुन: विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। देर शाम को बारिश होने से जयपुर रोड कृषि उपज मंडी में भी खुले में पड़ी काश्तकारों और व्यापारियों की जिंसें भी भीग गई। मजदूरों ने जिंसों से भरी बोरियों पर तिरपाल ढक कर उनका बचाव करने की कोशिश की।
कमरा खाली था जो ढह गया
रात करीब 7 बजे अचानक आकाश में बिजली की गर्जना शुरू हो गई। इस दौरान बडग़ांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री के एक कमरे पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली के धमाके के साथ ही वह कमरा भरभरा कर ढह गया। किशनगढ़ थाना सीआई बंशीलाल पंडेर ने बताया कि फैक्ट्री के जिस कमरे पर आकाशीय बिजली गिरी, वह खाली था।
Published on:
19 Mar 2021 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
