26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी व आंधी से हांफा बिजली सिस्टम, 18 हजार से अधिक शिकायतें

कई इलाकों में 8 से 12 घंट तक रही बिजली गुल तूफानी अंधड़-बरसात से शहर विद्युत फॉल्ट व ट्रिपिंग का हॉट स्पॉट बन गया है। लोग घोषित, अघोषित बिजली कटौती से बेहाल हैं। रात में रतजगा करना पड़ रहा है। दो दिन में 18 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। कई इलाकों में 8 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आई।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 27, 2023

गर्मी व आंधी से हांफा बिजली सिस्टम, 18 हजार से अधिक शिकायतें

गर्मी व आंधी से हांफा बिजली सिस्टम, 18 हजार से अधिक शिकायतें

अजमेर. तूफानी अंधड़-बरसात से शहर विद्युत फॉल्ट व ट्रिपिंग का हॉट स्पॉट बन गया है। लोग घोषित, अघोषित बिजली कटौती से बेहाल हैं। रात में रतजगा करना पड़ रहा है। दो दिन में 18 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। कई इलाकों में 8 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आई।

हेल्पलाइन नंबर से नहीं मिलती मददटाटा पावर ने फॉल्ट की शिकायतों को सुनने के बाद अलग-अलग व्यवस्था की है, लेकिन ज्यादातर मामलों में हेल्पलाइन नंबरों से मदद नहीं मिलती है। नंबरों पर आसानी से शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। शिकायत को अटेंड करने का समय भी बढ़ा है।

हांफी लाइनें, ट्रिपिंग बढ़ीदो दिन से बरसात और ठंडक के चलते बिजली की खपत में कमी हुई है। हालांकि लोड बढ़ने से लाइनें हांफ गई और ट्रिपिंग बढ़ गई। ट्रांसफार्मर फेलुअर भी बढ़ा है। वैशाली नगर, तोपदड़ा, माकड़वाली रोड, नाका मदार सहित कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही।

दो दिन में शिकायतें

- पोल से घरेलू लाइन में डिस्टर्बेंस- डीपी से फ्यूज जाने की शिकायत

- ट्रांसफार्मर में धमाका, बिजली गुल- विद्युत लाइनों पर गिरी पेड़ की टहनियां

- कई जगह तार टूटे, पोल हुए टेढ़ेमेंटेनेंस ने किया बेहाल

बिजली कंपनी सालभर से मेंटेनेंस कर रही है। गर्मी में भी घोषित कटौती से लोग बेहाल हैं। इस मेंटेनेंस से लोगों को फायदा नहीं हो रहा है। दो दिन आंधी-तूफान और बरसात में इसकी हकीकत सामने आ चुकी है।शिकायतों की स्थिति

24 मई- 8000

25 मई-6000

26 मई-2500

दुरुस्त किया सिस्टम

बरसात और तूफानी हवा से बिजली तंत्र पर असर पड़ा, लेकिन टीम लगातार काम कर रही हैं। हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज शिकायतों को अटेंड कर फॉल्ट सुधारे गए हैं।

- एल. के. शर्मा, पीआरओ