
ब्लड बैंक में रक्त प्रबंधन सिस्टम बेहतर बनाने पर जोर
अजमेर. ब्लड बैंक (रक्तकोष) में मरीज रक्त प्रबंधन सिस्टम को विकसित करने, रक्तदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाने सहित अन्य जटिलताओं के निराकरण को लेकर चिकित्सकों की सेमीनार का आयोजन किया गया। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज के नए सेमीनार हॉल में प्रिंसिपल डॉ. वी.बी. सिंह, अधीक्षक डॉ. अनिल जैन व विभागाध्यक्ष डॉ. जी.सी. मीणा ने सेमीनार का उद्घाटन किया। जिले में पदस्थापित रक्तकोष प्रभारियों एवं अस्पताल के वरिष्ठ आचार्य व सहायक आचार्य समिति 70 प्रतिभागी शामिल हुए।
इन विषयों पर चर्चा
रक्तदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ बनाने, पेशेन्ट ब्लड मेेनेजमेंट सिस्टम विकसित करने, विभिन्न गंभीर बीमारियों में थेरेप्युटिक प्लाज्मापेरेसिस की उपयोगिता, खून चढ़वाने से संबंधित जटलिताओं व उनके निराकरण, रक्तकोष में क्वालिटी मैनेजमेंट की महत्ता पर जानकारी दी गई।
इन्होंने किया संबोधितएम्स जोधपुर आईएचटीएम विभाग की अति. आचार्य डॉ. अर्चना वाजपेयी, सहायक आचार्य डॉ. अनुभव गुप्ता, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर के आचार्य व निदेशक डॉ. राम मोहन जायसवाल, डॉ. मंजू बोहरा, डॉ. सुनीता बुन्दस, जे.के. लॉन हॉस्पिटल कोटा के डॉ. एच.एल. मीणा आदि ने संबोधित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. जी.सी. मीणा ने आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश बीलवाल, डॉ. प्रियंकाबन्सोड़, डॉ. रविकांत सुनारिया, डॉ. शशि भूषण टेलर, डॉ. गौरव सिंह भाटी, डॉ. हर्षवर्द्धन राठौड़, डॉ. आनन्द स्वरूप, डॉ. नसीम अख्तर बिहारी, गंगासिंह आदि का सहयोग रहा।
यह है मकसद
संभाग , जिला मुख्यालयों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लड लेने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए यह पहल की गई है। स्वैच्छिक रक्तदान के साथ अन्य गतिविधियों को सुगमता के साथ चिकित्सक कर सके, इसके लिए प्रशिक्षित किया जाना था।
Published on:
15 Apr 2022 02:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
