25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों को देनी होगा जीपीएफ एवं एसआई पासबुक की प्रति ऑनलाईन

पीडीएफ फॉमेट में अपलोड करना होगा

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर. जिले के समस्त कार्मिकों को अपनी जीपीएफ तथा राज्य बीमा की पासबुक की प्रमाणित प्रति की पीडीएफ ऑनलाईन देनी होगी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक रमणलाल जयपाल ने बताया कि बजट घोषणा द्वारा राज्य बीमा एवं जीपीएफ योजनाओं में कार्य प्रक्रिया के अधीन स्वीकृतियों एवं भुगतान प्रक्रियाओं की जटिलताओं के सरलीकरण एवं ऑनलाईन करते हुए दस्तावेजों की अनिवार्यता समाप्त किए जाने एवं डीम्ड तथा ऑटो अप्रूवल जैसे प्रावधान किए जाने की घोषणा की गई है। विभाग के द्वारा समस्त जिला कार्यालयों में एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत समस्त जीपीएफ एवं बीमा योजना की पत्रावलियों का पुनरावलोकन करते हुए जीपीएफ ओल्ड लेजर बीमानुबन्ध इत्यादि समग्र रूप से परिपूर्ण कर पत्रावलियां एसआईपीएफ पोर्टल पर स्कैन की जा रही है।

उन्होंने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों की नियमानुसार जीपीएफ पासबुक एवं राज्य बीमा रेकॉर्ड बुक प्रमाणित तथा सत्यापित स्कैन प्रति पीडीएफ फॉर्मेट में कर्मचारियों की एसएसओ आईडी के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे साथ ही आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा प्रमाणित अपना पदस्थापन विवरण भी पीडीएफ फॉमेट में अपलोड करेंगे।
एईएन को करनी होगी कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने जारी किए निर्देश
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम के सभी सहायक अभियंताओं को प्रत्येक मंगलवार अपने उपखंड की बैठक लेकर कामकाज व लक्ष्यों की समीक्षा करनी होगी। निगम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि विद्युत छीजत में कमी लाने तथा राजस्व वसूली के उद्देश्य से समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अभियंता प्रत्येक मंगलवार सुबह 9 से 10 बजे के तक कनिष्ठ अभियंताओं व फीडर इंचार्ज की बैठक लेकर आवंटित कार्यों एवं लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। अधिशासी अभियंताओं को भी प्रत्येक मंगलवार अधीनस्थ किसी एक उपखण्ड की बैठक में शामिल होकर समीक्षा करना आदेशित किया गया है।

इन कार्यों की होगी समीक्षा
बैठक के दौरान हाई रिस्क पॉइन्ट दुरुस्तीकरण, डीसी-पीडीसी उपभोक्ताओं की बकाया वसूली, प्रतिदिन 10 देनदार उपभोक्ताओं से वसूली या विद्युत संबंध विच्छेद की प्रगति कन्ज्यूमर इनडेक्सिंग, शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर बिलिंग सिस्टम में दर्ज करना, बिल पॉईन्ट रीडिंग , बन्द अथवा खराब पड़े मीटरों की रीडिंग कैप्चर कर संबंधित स्टोर विंग में जमा करवाना, स्क्रैप मैटेरियल जमा करवाना विद्युत चोरी, दुरूपयोग से संबंधित मामलों में वीसीआर बनाकर त्वरित कार्यवाही, कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों एवं मानकों को उपयोग सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की जाएगी।