अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर के ब़ृहस्पति भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में डाक सहायक, रेलवे सहित अन्य विभागों के लिए चयनित बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रहे। महापौर ब्रजलता हाड़ा व मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आयोजन डाक विभाग की ओर से किया गया।