
ajmer discom vigilance
अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बांसवाड़ा सर्किल के अफ सरों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए है। डिस्कॉम इस साल 13 प्रतिशत छीजत का लक्ष्य लेकर चल रहा है। छीजत में बढ़ा हिस्सा नागौर व झुंझुनू जिले के बाद बांसवाड़ा का है। इसके साथ ही राजस्व कलेक्शन को भी बढ़ाकर 103 प्रतिशत करना है।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीडियो कॉन्फ्र ेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति लॉकडाउन में हमारा प्रथम कर्तव्य हैं। अगर लोगो को घरों में रखना है तो हमारी जिम्मेदारी है कि निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली बिल की राशि डिस्कॉम को नियमित मिलती रहे। आमजन से यह अपील की जाए कि वे ऑनलाईन बिल जमा कराएं ताकि उन्हें कार्यालय तक नहीं आना पड़े।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में भी बहुत से लोग स्मार्ट फ ोन का इस्तेमाल करते हैए अधिकारी ऐसे लोगो को ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराने के लिए कहे, यदि उन्हें किसी तरह की दिक्कत आती है तो संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता आईटी को उनकी मदद करने को कहे। कनिष्ठ अभियंता आईटी के नम्बर जनसाधारण तक पहुचाया जाए जिससे वे उनकी मदद ले सके। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन से प्रत्येक सब डिवीजन में एक कैश काउंटर खोलने के लिए निवेदन करे। अगर अनुमति मिलती है तो सामाजिक दूरी के नियमों की पालना भी की जाए। दूरदराज के इलाकों में बिल कलेक्शन के लिए डिस्कॉम द्वारा कैश कलेक्शन गाडियां भी चलाई जाए जिस पर माइक के माध्यम से बिजली के बिल के भुगतान के लिए कहा जाए। इस वित्तीय वर्ष में निगम ने अपनी छीजत को घटाकर 13 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारी जल्द से जल्द इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएं।
प्रबंध निदेशक भाटी ने बांसवाड़ा सर्किल के अधिकारियों से कहा कि पिछले एक साल में बांसवाड़ा सर्किल ने अपनी छीजत को 5 प्रतिशत से कम किया है ए इस वर्ष अधिकारी सुनिश्चित करे कि वे छीजत को घटा कर 13 प्रतिशत तक लाये। इसके लिए सभी अधिकारियों को जी जान से जुटना होगा। राजस्व लक्ष्यों को भी 103 प्रतिशत रखा गया है।
प्रबंध निदेशक ने सभी सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि उनके द्वारा नियमित अंतराल में जीएसएस का रखरखाव किया जाए। जीएसएस के पावर ट्रांसफ ार्मर की लोड बैलेंसिंग समय पर करवाये साथ ही 11 केवी फ ीडर व एलटी लाइन्स के रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाए।
प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन के समयावधि के बीच के डिमांड नोटिस की राशि को 1 जून तक स्वीकार करे तथा 31 मई तक सभी बकाया कनेक्शन जारी करे। इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों से कहा कि जो भी मटेरियल अभी उनके काम नही आ रहा है वे उन्हें तुरंत स्टोर्स में जमा करवाए जिससे उस मटेरियल का उपयोग वहां हो सके जहा उसकी आवश्यकता हो परिणामस्वरूप इससे डिस्कॉम को अनावश्यक मटीरियल नही खरीदना होगा। संपर्क पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत निदान हो,तथा निदान करने से पहले उसकी एक बार पुन: जांच कर ले जिससे प्राप्त समस्या का गलत क्लोजर न हो।
वीडियो कॉन्फ्रें सिग में डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी एम.बी. पालीवाल, निदेशक वित्त एस.एम. माथुर,टीए राजीव वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
14 May 2020 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
