
ajmer discom
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने मुख्य स्टोर store से मनमर्जी से सामान लेने व देने तथा सामान की बर्बाद व दुरोपयोग रोकने के लिए सख्त रूख अपनाया है। सब डिवीजनों के सहायक अभियंता Engineers इन दिनों मनमर्जी से मुख्य स्टोर मनमाने ढंग से आवंटित करवा रहे है। ऐसे में कई सब डिवीजनों में सामान का ढेर लगा हुआ जबकि कई जगह नाम मात्र को भी समान नहीं होने से वहां आमजन के काम अटक रहे है। अभियंता उपभोक्ता को सामान नहीं होने का हवाला दे देते है। इस सम्बन्ध में निगम के संभागीय मुख्य अभियंता अजमेर एम.एल. मीणा ने आदेश जारी कर सहायक अभियंता आवश्यक सामग्री की सूची सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता को भेजें तथा अधीक्षण अभियंता द्वारा आवश्यक सामग्री का आवंटन किया जाए व आवंटन के बाद ही सहायक भंडार नियंत्रक द्वारा सहायक अभियंता को सामग्री देने के निर्देश दिए है। संभागीय मुख्य अभियंता के अनुसार सहायक अभियंता कार्यालय द्वारा सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता से बिना आवंटन करवाए ही मैटेरियल सहायक भंडार नियंत्रक (एससीओएस) से जारी करा लिया जाता है। यह गंभीर स्थिति है।
अधीक्षण अभियंताओं को कर रहे बाईपास
नियमानुसार जिले भर के सहायक अभियंताओं को आवश्यक सामान की सूची बनाकर जिले के अधीक्षण अभियंता को भेजनी होती है। वहां से आवंटन की मंजूरी के बाद इसी आधार पर स्टोर से सामना जारी होता है। लेकिन इन दिनों सब डिवीजनों के सहायक अभियंता जिलों के अधीक्षण अभियंता को दरकिनार कर सांठगांठ कर स्टोर से सीधे ही सामान मंगवा रहे है। स्टोर संचालक भी अपने चहते अभियंताओं को जमकर सामान का आवंटन कर रहे हैं। इससे जिले में असमान रूप से सामान का वितरण हो रहा है।
read more: 60 अभियंताओं को चार्जशीट, 88 को शाबाशी
Published on:
30 May 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
