
समर कैंप में झलका उत्साह, कई विधाओं में हुए पारंगत
अजमेर. 'पत्रिका इन एज्यूकेशन' तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में संचालित समर कैंप-2023 में शहरवासी जोश और उल्लास के साथ विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेकर स्वयं को तराश रहे हैं।डांस का क्रेज, कराटे-एंकरिंग भी. . .
पत्रिका इन एजुकेशन क्लासेस में कल्चर डांस और बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस सीख रहे हैं। कैंप में दूसरी बार आई हूं और काफी इंजॉय कर रही हूं।
छवि सैनी
पत्रिका इन एजुकेशन क्लासेस में कल्चर डांस, ड्राइंग एंड पेंटिंग, वेस्टर्न डांस सीख रही हूं। गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग हो रहा है।
रीवा भाटी
स्पोकन इंग्लिश और एंकरिंग सीख रही हूं। कैंप में ईवेंट को किस तरह से मैनेज किया जाता है पचा चल रहा है। कैंप में आकर काफी मोटिवेट भी हुई हूं।
लविना राठौड़
पत्रिका इन एजुकेशन क्लासेज में कराटे और एंकरिंग सीख रही हूं। क्लास मे पंच, हिट करना, शियोजूकी व बॉडी को फिट रखना सिखा रहे हैं।
साक्षी गुप्ता
समर कैंप में कल्चर डांस सिखा रही हूं। जिसमें राजस्थानी और बॉलीवुड के गानों पर बच्चों को डांस सिखाया जा रहा है। अभी तक 7-8 गानों पर बच्चों को स्टेप सिखाए हैं । पत्रिका ग्रुप से काफी सालों से जुड़ी हूं। यहां अच्छा माहौल रहता है।
रेनू ढलवाल, कल्चर डांस टीचर
दृष्टिहीन बालिकाओं को आवश्यक सामग्री वितरित
अजमेर. दिगंबर जैन महासमिति महिला व युवा महिला संभाग गोधा गवाड़ी इकाई के संयोजन में शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर की दृष्टिहीन बालिकाओं को भोजन व जरूरी सामग्री सौंपी गई। इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि कार्याध्यक्ष मधु पाटनी व रूपल गोधा ने कार्यक्रम संयोजन किया। राष्ट्रीय संत कृष्णानंद व उपभोक्ता मंच की पूर्व सदस्य कमलेश माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता साधना कुलश्रेष्ठ, प्रशांत कुलश्रेष्ठ , डॉ. अनूप कुलश्रेष्ठ ने दिव्यांग बालिकाओं को सेवा दी। महासमिति अध्यक्ष अतुल पाटनी, पिंकी बडजात्या, नीलू दोषी, संतोष बाकलीवाल, विनोद बाकलीवाल, अरिहंत जैन आदि मौजूद रहे।
Published on:
02 Jun 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
