29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी संभाला था राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को, अब मुफ्त में करेंगे दरगाह कमेटी का काम

शीघ्र ही ख्वाजा साहब पर एक बुकलेट तैयार की जाएगी और हर आने वाले जायरीन को दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
ajmer dargah

ajmer dargah

अजमेर

राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान को ख्वाजा साहब की दरगाह में प्रबंध करने वाली दरगाह कमेटी का अध्यक्ष पद भी मिल गया है। नई दरगाह कमेटी की पहली बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अमीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं, वहीं लखनऊ के सैयद बाबर अशरफ को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद एक व्यक्ति दो पद के सवाल पर पठान ने कहा कि केंद्र सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं जिनके पास अन्य दायित्व भी हैं। उसी तरह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने उन पर भरोसा जताते हुए दरगाह कमेटी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी दी है। उन्होंने कहा कि वे दरगाह कमेटी से टीए-डीए सहित अन्य मानदेय नहीं लेंगे। बैठक में कमेटी सदस्य मुनव्वर खान, सपात खान, आतिफ , रशीद, कासिम मलिक, शाहिद हुसैन रिज्वी, मिस्बाहुल इस्लाम, फारुक आज़म शामिल हुए।

अल्पसंख्यक मंत्रालय के उप सचिव निजामुद्दीन और दरगाह नाजि़म आई. बी. पीरज़ादा ने नवनियुक्त सभी सदस्यों का स्वागत किया। दरगाह नाजिम आई. बी. पीरजादा ने कहा है कि कमेटी सदस्यों की जिम्मेदारी उनकी है, लेकिन सदस्यों के साथ आने लोगों के रहने, खाने आदि का खर्चा कमेटी वहन नहीं करेगी।

वैष्णो देवी, शिरडी, गोल्डन टेम्पल की तर्ज पर करेंगे दरगाह विकास
कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि जल्द ही धार्मिक स्थानों की व्यवस्थाओं को देखने और उन्हें समझने के लिए दरगाह कमेटी का एक दल वैष्णो देवी, शिरडी, अमृतसर के गोल्डन टेम्पल आदि स्थानों पर जाएगा और वहां की बेहतर व्यवस्थाओं को दरगाह में लागू करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी यहां आने वाले जायरीन खुश होकर जाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को दरगाह क्षेत्र और परिसर में बेहतर तरीके से लागू करेंगे। इसके अतिरिक्त ख्वाजा मॉडल स्कूल, कोचिंग क्लासेस और मदरसे के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।

जायरीन के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं- बाबर

उपाध्यक्ष बाबर अशरफ ने कहा कि गरीब नवाज ने हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया है। इसलिए चाहे दरगाह कमेटी हो, खादिम हो या दरगाह दीवान, सबका मकसद इंसान की खिदमत का होना चाहिए। जायरीन के साथ किसी तरह की बदजुबानी या बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा शीघ्र ही ख्वाजा साहब पर एक बुकलेट तैयार की जाएगी और हर आने वाले जायरीन को दी जाएगी।

मंत्री नकवी ने दी बधाई

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। अमीन पठान ने भरोसा दिलाया है कि यह कमेटी अब तक की सभी कमेटियों से श्रेष्ठ और बेहतर साबित होगी।

पत्रिका सबसे पहले

अमीन का अध्यक्ष और बाबर का उपाध्यक्ष बनना पहले ही तय हो गया था। राजस्थान पत्रिका ने बुधवार के अंक में इसका खुलासा कर दिया था। मंगलवार को जयपुर में हुई रोजा अफ्तार पार्टी में ही इसके संकेत मिल गए थे कि अमीन को अध्यक्ष और बाबर को उपाध्यक्ष बनाया जाना है। बुधवार की बैठक में इसकी औपचारिकता पूरी की गई।

Story Loader