
School Lecturer Exam : पेपर से पहले 450 किमी दूर जाने की 'परीक्षा'
अजमेर. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में जहां महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रदेश के कई हिस्सों में मजदूर काम करने ही नहीं पहुंचे। वहीं, स्कूल व्याख्याता (School Lecturer) भर्ती परीक्षा -2018 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) ने जयपुर-अजमेर सहित अन्य शहरों के अभ्यर्थियों को 300-450 किमी. दूर दूसरे संभांग में परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है।
महिला अभ्यर्थियों सहित अन्य परीक्षार्थियों का कहना है कि सर्द मौसम में इतना लम्बा सफर तय कर वे परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे। 3 से 13 जनवरी,20 तक होने वाली परीक्षा के लिए श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ तथा बीकानेर के कई अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र जयपुर आया है। वहीं, जयपुर के कई अभ्यर्थियों को केंद्र बीकानेर मिला है। साथ ही पहली-दूसरी पारी में अलग-अलग केंद्र दिए हैं।
कुछ अभ्यर्थियों का पहली पारी में केंद्र जयपुर में विद्याधर नगर क्षेत्र में है तथा दूसरी पारी में केंद्र सोडाला दिया है। कुछ अभ्यर्थी पहली पारी में झोटवाड़ा क्षेत्र तथा दूसरी पारी में परीक्षा देने वैशाली नगर जाएंगे। ऐसे में कुछ अभ्यर्थियों ने केंद्र दूर बताते हुए परीक्षा नहीं देने तक मन बना लिया है। उधर आयोग का कहना है कि नकल के मामलों से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है। पहले की कुछ परीक्षाओं में ऐसा किया जा चुका है।
शेष प्रवेश पत्र जल्द
उक्त परीक्षा के लिए आयोग ने ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। शेष दो ग्रुप के प्रवेश पत्र एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि परीक्षा 20 विषयों में करीब 5 हजार पदों के लिए होगी। इसमें करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
Published on:
30 Dec 2019 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
