20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: तीन करोड़ से बनेंगे ग्रीन लंग्स और तारागढ़ ट्रेकिंग-कैंप

अप्रेल तक वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृत मिलने के बाद कामकाज शुरू हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
तीन करोड़ से बनेंगे ग्रीन लंग्स और तारागढ़ ट्रेकिंग-कैंप

तीन करोड़ से बनेंगे ग्रीन लंग्स और तारागढ़ ट्रेकिंग-कैंप

घूघरा घाटी में ग्रीन लंग्स (हरित क्षेत्र) और तारागढ़ में ट्रेकिंग-कैंप विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। वन विभाग ने तीन करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा। अप्रेल तक वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृत मिलने के बाद कामकाज शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण के जवाब के तहत बीती फरवरी में शहर की घूघरा घाटी में ग्रीन लंग्स क्षेत्र तथा मार्च में तारागढ़ क्षेत्र में हाइकिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग बनाने बनाने की घोषणा की है। दोनों क्षेत्र वन विभाग के अधीन हैं।दो करोड़ से बनेगा ग्रीन लंग्स

आरपीएससी के सामने 10 से 15 हैक्टेयर क्षेत्र में वन विभाग का वृक्ष कुंज बना है। इसमें पीपल, करंज, शीशम, बोगनवेलिया, कनेर के छायादार और पुष्पीय पौधे शामिल हैं। विभाग यहां ग्रीन लंग्स क्षेत्र विकसित करेगा। इसके लिए दो करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

यूं बनेगा ग्रीन लंग्स क्षेत्र

- बनेगा प्राकृतिक पार्कलैंड क्षेत्र- क्षेत्र में 2 से 3 किलोमीटर कच्चा-पाथ-वे

- लगाए जाएंगे 43 प्रतिशत साधारण पौधे- 30 प्रतिशत और 10 प्रतिशत में उप-वृक्ष और झाड़ियां

- पॉली हाउस और ग्रीन हाउस- बनेगी सीजनल पौधों की पुष्प वाटिका

- नीम, अमलताश, बरगद, गुलमोहर सहित अन्य पौधे- आंवला, नींबू, नीम, जामुन, आम, पलाश व अन्य पौधे

तारागढ़ में हाइकिंग

-ट्रैकिंगतारागढ़ पहाड़ी में 2 से 5 हैक्टेयर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाइकिंग और ट्रैकिंग, कैंपिंग विकसित होगी। वन विभाग ने तारागढ़-हैप्पी वैली, पृथ्वीराज स्मारक क्षेत्र तथा तारागढ़ संपर्क सड़क इलाके का दौरा किया है। इसके लिए 1 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है।

यूं बनेगा हाइकिंग-ट्रैकिंग क्षेत्र

- पथरीले-समतल मार्ग पर 2 से किलोमीटर का हाइकिंग-ट्रैकिंग फील्ड

- पर्यटकों की मदद के लिए ग्रीन साइन बोर्ड- प्राथमिक मेडिकल सुविधा और पेयजल

- रुकने के लिए अस्थायी कैंप- पहाड़ पर ट्रेकिंग के लिए लकड़ी-लोहे की स्टिक

- गाइड अथवा वनकर्मियों की तैनाती- वन विभाग का पर्यटक सुविधा केंद्र

- स्थानीय वन्य जीवों के बारे में जानकारी

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार घूघरा घाटी में ग्रीन लंग्स और तारागढ़ में हाइकिंग, ट्रैकिंग क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इनके बजट प्रपोजल भेजे गए हैं। जल्द इसकी कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू कराया जाएगा।- विजय एन. सीसीएफ, अजमेर वन मंडल