29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…अजमेर रोजगार मेला नियुक्ति-पत्र पाकर खिले चेहरे

रोजगार मेला : पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया

Google source verification

अजमेर. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इनमें भौतिक संसाधनों सहित मानव को केन्द्र में रखने वाली प्रणाली होगी। मेघवाल मंगलवार को रेलवे तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित रोजगार मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मेले को वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संबोधित किया।
आगे आएं युवा

उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। पावर का यूज करना होगा मिसयूज नहीं। इस मौके पर 119 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल, उपमहापौर नीरज जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित डाक व रेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु शर्मा ने किया।

युवाओं को प्रमाण-पत्र दिए
युवाओं को मुख्य अतिथि मेघवाल ने मंच पर बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।

45 शहरों में दिए 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र
मंगलवार को देशभर के 45 शहरों में आयोजित रोजगार मेलों में 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। अजमेर में ग्रामीण डाक सेवक, इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट, टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क व टाइपिस्ट, कनिष्ठ लेखा लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, नर्सिंग आफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, फायरमेन असिस्टेंट, लेखाधिकारी, अंकेक्षक सहायक, मंडल लेखाकार, कानिस्टेबल, हेड कानिस्टेबल, असिस्टेंट कमांडेंट प्रिंसिपल, प्रशिक्षु स्नातक शिक्षक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्रोफेसर आदि के पदों पर नियुक्ति पत्र दिए गए।