
आयुर्वेदिक औषधालयों में बढ़ी अत्याधुनिक सुविधाएं
अजमेर. प्रदेश में आयुर्वेदिक औषधालयों का स्वरूप अब बदल रहा है। करीब 500 औषधालयों को आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टर में विकसित करने के बाद यहां सुविधाएं अत्याधुनिक उपलब्ध हो गई हैं। आयुर्वेद निदेशालय की ओर से बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत करीब 500 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टर विकसित करने की कड़ी में अधिकांश तैयार हो गए हैं। प्रत्येक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टर में लैपटॉप दिए गए हैं। इन वैलनेस सेन्टर में मरीजों की शूगर, बीपी जांच के लिए उपकरण भी मुहैया करवाए गए हैं। वहीं सभी वैलनेस सेन्टर में रंग-रोगन के साथ उनमें फर्नीचर उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही सभी वैलनेस सेन्टर में दो योग शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। महिला एवं पुरुष योग शिक्षक सेन्टर के अलावा सार्वजनिक स्थान पर भी योग, प्राणायाम सहित अन्य गतिविधियां करवा रहे हैं।
राजसमंद जिले में कई रंग-रोगन का काम अटका
राजसमंद जिले में कई आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टर भवन पर रंग-रोगन कार्य नहीं हो पाया है। संबंधित एजेन्सी के ठेकेदार की ओर से काम बंद करने से इन सेन्टर में सभी सुविधाएं शुरू नहीं हो पाई हैं।
परिसर में औषधीय पौधे लगाए
आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेन्टर में औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों के उपयोग एवं संबंधित बीमारी में इनके फायदों के बारे में मरीजों के साथ आमजन को भी बताया जा रहा है। लोगों को औषधीय पौधों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। नोडल अधिकारी विजेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार सभी 500 वैलनेस सेन्टर पर सुविधाएं शुरू हो गई हैं। कुछ में थोड़ा बहुत काम है तो जुलाई में पूरा जाएगा।
Published on:
25 Jul 2022 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
