
तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को मिले सुविधाएं
अजमेर. तीर्थनगरी पुष्कर में आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को मुख्य बाजार एवं पुष्कर में सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रयत्न होने चाहिए। यात्रियों को पानी, ठहराव, खाने-पीने की सभी सहूलियतें मंदिर प्रशासन के साथ नगरपालिका प्रशासन की ओर से भी उपलब्ध करवानी चाहिए। नगर पालिका चुनावों में उतरने वाले प्रत्याशियों का वार्डवार एजेंडा तय होना चाहिए ताकि आमजन उनके विजन के बारे में समझ सके।
पुष्कर नगर पालिका चुनाव को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से गुरुवार को आयोजित टॉक शो में आमजन, तीर्थपुरोहितों एवं प्रबुद्धजन ने पुष्कर के विकास के बारे में बताया। अजय पाराशर ने बताया कि पुष्कर में सबसे बड़ी समस्या है कि पुष्कर में यात्रियों के ठहरने, बैठने, पानी, चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है। आध्यात्मिक नगरी पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर व सरोवर के अलावा भी कई मंदिर व स्थान हैं, गायत्री मंदिर शक्तिपीठ, कपालेश्वर मंदिर, सावित्री मंदिर, वराहभगवान मंदिर, पांच पांडव के स्थान हैं, इनकी भी जानकारी देने की जरूरत है। तीर्थ पुरोहित संजय पाराशर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सीवरेज समस्या निस्तारण के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पुष्कर मेला आता है तब प्रशासन को पुष्कर के विकास की बात ध्यान में आती है, सरकार व प्रशासन को अन्य मेला की तरह पहले से बजट व विकास करवाने चाहिए। गोपाल पहलवान ने बताया कि ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनना जरूरी है, पहले और अब की राजनीति बदल गई है, अब लोग राजनीति को कमाने का जरिया बनाने लगे हैं। इसी तरह अन्य लोगों नेे पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था की समस्याएं बताई।
Published on:
31 Oct 2019 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
