अजमेर. चैत्र की बयार और हल्की ठंडक में शनिवार शाम कथक और राजस्थानी संस्कृति में होली का उल्लास साकार हुआ। कलकारों ने सूचना केंद्र के ओपन थियेटर में शानदार प्रस्तुति दी। होली उत्सव बहारें फाल्गुन की कार्यक्रम में देर शाम तक दर्शकों की मौजूदगी रही। विविधता कला और सांस्कृतिक संस्था तथा अजमेर कथक कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ घराने की नृत्यांगना पुनीता शर्मा की अगुवाई में सुमेध सिंह और गौरिका अरोड़ा ने कथक नृत्य पेश किया। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित ऐंजल सुखवानी ने भी प्रस्तुति दी। जयपुर घराने की आयुषि भारद्वाज ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी।
तबले की थाप, घुंघरूओं की झंकार तथा कलाकारों के अद्भुत तालमेल पर दर्शकों ने जमकर दाद दी। इससे पूर्व वंशावली संरक्षण और संरक्षण संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव, पूर्व सांसद औंकारसिंह लखावत, विधायक अनिता भदेल व वासुदेव देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में दृष्टि रॉय, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, एसपी चूनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, पूर्व एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता, अरविंद यादव, प्रो.बी.पी. सारस्वत सहित अन्य मौजूद रहे।