10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Fathers Day के एक दिन पहले बेटे ने पीट-पीटकर ली पिता की जान, फिर लाश के बगल में सो गया

अजमेर के बी.के कौल नगर अम्बे विहार कॉलोनी की घटना, जमीन बंटवारे के विवाद में ली पिता की जान, नशे में लाश के पास सोता रहा, मौके से फावड़ा और सरिया जब्‍त

less than 1 minute read
Google source verification
murder

Fathers Day के एक दिन पहले बेटे ने पीट-पीटकर ली पिता की जान, फिर लाश के बगल में सो गया

अजमेर। Fathers Day के एक दिन पहले राजस्‍थान में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अजमेर जिले में एक बेटे ने नशे में पिता की निर्ममता से हत्या कर दी। हत्या की वारदात अंजाम देने के बाद आरोपित पिता के शव के पास ही बेसुध होकर सो गया। सूचना पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने उसे जगाया। आरोपित ने जमीन में हिस्सेदारी के विवाद में पिता की आवेश में जान लेना कबूल किया है।

बी.के कौल नगर अम्बे विहार कॉलोनी में खाली भूखण्डों पर झोंपड़ी में रह रहे पाली के रासबाबरा पाटन भोरिया निवासी भीगाराम नायक (55) की उसके बड़े बेटे मुकेश (26) ने निर्ममता से हत्या कर दी। भीगाराम के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी थे। वह लहूलुहान हाल में झोंपड़ी में पड़ा मिला। जबकि उसके बगल में मुकेश सो रहा था।

जमीन में चाहिए थी हिस्सेदारी
मृृतक की पत्‍नी काली ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से पति भीगाराम व बड़ा बेटा मुकेश झोंपडी में शराब पी रहे थे। इसी बीच मुकेश भोरिया पाटन की जमीन में हिस्सा नहीं देने की बात पर झगड़ने लगा। मुकेश ने आवेश में पिता भीगाराम के साथ मारपीट कर दी। झगड़े से परेशान होकर वह छोटे बेटे के साथ थोडी दूरी पर जाकर बैठ गई। दोपहर में झोपड़ी में जाने पर भीगाराम लहूलुहान हालत में मृत पड़ा मिला।

फावड़ा व सरिया जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से फावड़ा व सरिया जब्त किया है। पुलिस को दोनों पर खून लगा मिला। जिनकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी। पुलिस रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।