
Brother and sister die of electric current in sports
धौलपुर. हिण्डौनसिटी के समीप के गुढ़ापोल गांव स्थित 400 केवी जीएसएस में शनिवार को तेज हवाओं कारण विद्युत लाइन फाल्ट हो गई। जिससे पूरे धौलुपुर जिले की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। करीब 33 मिनट बाद निगम कर्मचारी और अभियंताओं के द्वारा फॉल्ट को ठीक कर बिजली बहाल की गई। इस दौरान आगरा-भरतपुर 200 केवी विद्युत लाइन से आपूर्ति लेकर काम चलाया गया। निगम के सूत्रों के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद पौने तीन बजे तेज हवाओं के कारण करई रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास गुढ़ापोल के 400 केवी जीएसएस से धौलपुर के लिए निकल रही विद्युत लाइन में फॉल्ट हो गया। इससे पूरे धौलपुर जिले की बिजली बंद हो गई। निगम के अभियंता व कर्मचारी एक साथ फाल्ट सुधारने में लगे, तब 3 बजकर 18 मिनट पर बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
कई इलाकों में 24 घंटे बिजली रही बंद
उधर, शुक्रवार देरशाम धौलपुर में हुई जोरदार बारिश के बाद शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई। शहर के अधिकतर इलाके अंधेरे में डूब गए। ऐसे में लोग रातभर परेशान होते रहे। शनिवार को दिनभर भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही। विद्युत निगम की ओर से शाम छह बजे तक शहर की विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सकी।
पहली बारिश में खुली पोल
पिछले कई दिनों से रखरखाव के नाम पर विद्युत निगम की ओर से जिलेभर में बिजली कटौती की जा रही है। इस कथित रखरखाव की पोल शुक्रवार को हुई पहली बरसात में ही खुल गई। शहर सहित जिलेभर में जगह-जगह फॉल्ट हो गए। लोगों को बिजली के लिए परेशान होना पड़ा।
Published on:
19 Jun 2022 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
