
फाइबर शीट काट, ग्रिल से निकला सांवरलाल
अजमेर. कोविड केयर सेंटर से भागा नाबालिग से बलात्कार का आरोपी सांवरलाल खिड़की पर लगी फाइबर सीट काटने के बाद लोहे की ग्रिल के बीच से आसानी से निकला। छत के रास्ते से सेंटर से निकलने में कामयाब रहा। खास बात यह रही कि कोविड केयर सेंटर में बनी अस्थाई जेल की खिड़कियों में लगी ग्रिल से कैदी के फरार होने का अब तक किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था। अब पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को वार्ड की खिड़कियों की ग्रिल के बीच का अंतर कम करने के लिए कहा है। ताकि भविष्य में पुनरावृति ना हो सके। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने सोमवार को कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
तीन शिफ्ट में 60 जवान तैनात
कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में 60 पुलिसकर्मियों को 20-20 की संख्या में तैनात किया है। जवान कोविड केयर सेंटर के प्रवेश व बाहरी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी। संभवत: सांवरलाल भीतर की खिड़की की ग्रिल से निकलने के बाद छत के रास्ते पीछे कूद कर निकल गया।
इनका कहना है
कोविड केयर सेंटर में बाहरी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। संक्रमित वार्ड होने के कारण अन्दर सिर्फ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ ही जा सकते हैं। कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। खिड़कियों पर लगी ग्रिल की दूरी कम करने के लिए लिखा गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक
Published on:
10 Nov 2020 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
