अजमेर. रामनगर, मोती विहार कॉलोनी में गुरुवार रात एक मकान की पहली मंजिल पर तेज धमाके के बाद आग लग गई। कमरे से उठती आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई। नगर निगम की दमकल ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।वार्ड 4 के पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि मोती विहार कॉलोनी, गली नम्बर 4 निवासी मुकेश पुत्र सत्यनारायण के मकान की पहली मंजिल पर कमरे में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। मकान मालिक ने बताया कि रात को पूजा करने के बाद परिवार की महिलाएं नीचे आई थीं। कुछ देर बात तेज धमाके के साथ मकान के एलीवेशन के कांच टूट कर नीचे गिरे। मकान के ऊपरी हिस्से में आग की लपटें दिखी। सारस्वत ने बताया कि नए बने मकान में फर्नीचर बनाने का काम चल रहा था। कोई जनहानि नहीं हुई है।

धुएं से हुआ धमाका
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आग पूजा के दीपक से लगी। बंद कमरे में रखा दीपक वहां रखी वॉशिंग मशीन पर गिरा। इससे मशीन ने आग पकडी और बंद कमरे में धुआं भरने से तेज धमाके के साथ कांच टूट गए। सूचना पर गंज थाना पुलिस के साथ चेतक, सिग्मा टीम भी मौके पर पहुंच गई।
