28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो- लेनदेन के विवाद में बस स्टैंड पर फायरिंग, युवक घायल

मची अफरा-तफरी, आरोपी मौके से भागे, घायल युवक अजमेर रेफर  

Google source verification

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र के गांव देवगांव में रुपयों के लेनदेन के मामले में फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में घायल हुए एक युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर शहर थाना पुलिस की एक टीम देवगांव व दूसरी टीम चिकित्सालय पहुंची। चिकित्सालय में पुलिस ने घायल युवक व प्रत्यक्षदर्शी युवक के पर्चा बयान दर्ज कर पड़ताल शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ खान पुत्र कालू खान निवासी देवगांव व साहिल पुत्र सिराजुद्दीन निवासी देवगांव का अनीस उर्फ शानू पुत्र लाला निवासी तालेड़ा जिला बूंदी से रुपए के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी मामले में आसिफ ने सोमवार को अनीस के खिलाफ खिलाफ रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी थी। फायरिंग की घटना में घायल हुए साहिल पुत्र सिराजुद्दीन देशवाली ने आरोप लगाया है कि वह आसिफ के साथ केकड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर गांव पहुंचा था और वहां बस स्टैंड पर आसिफ के साथ ही बैठा था। इस दौरान अनीस उर्फ शानू अपने चार साथियों के साथ एक कार में सवार होकर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करते हुए पिस्टल से उस पर तीन राउंड फायर किए। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग गए। वहां मौजूद लोगों ने घायल साहिल को तुरंत केकड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। चिकित्साकर्मियों के अनुसार युवक के कमर के नीचे गोली लगी है। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तथा आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है।