
मालगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की मौत, दूसरा घायल
मदनगंज-किशनगढ़.
नगर में बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मालियों की ढाणी निवासी ललित कुमार (17), कमल किशोर दोपहर में करीब डेढ़ बजे रेलवे ट्रैक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान दोनों डीएफसीसी के ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान ललित की मौत हो गई। इस दौरान कुछ युवकों ने उपचार में लापरवाही का आरोप भी लगाया। ललित की मौत का समाचार पाकर बड़ी संख्या में परिजन और अन्य लोग अस्पताल में एकत्र हो गए। चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कैलाश सहित पुलिसकर्मियों ने व्यवस्थाएं संभाली। वहीं घायल कमल का उपचार जारी है। सूचना पर मदनगंज थानाधिकारी रोशनलाल मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नहीं लगा सके गाड़ी का अंदाजा
किशनगढ़ में 27 दिसम्बर से ही डीएफसीसी ट्रैक पर गाडिय़ों की आवाजाही शुरू हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों किशोर मालगाड़ी के आने का अंदाजा नहीं लगा सके। इसके चलते चपेट में आ गए।
बाल-बाल बचा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालगाड़ी की टक्कर पहले ललित को लगी, जिसके बाद कमल टक्कर लगने के बाद उछलकर गाड़ी से दूर जा गिरा। इसके चलते उसकी जान बच गई। अगर वह ट्रेन की चपेट में आ जाता तो जनहानि बढ़ सकती थी।
आरपीएफ ने की थी समझाइश
आरपीएफ चौकी प्रभारी हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि आरपीएफ की ओर से दो दिन लगातार क्षेत्र में लोगों को अनाधिकृत रूप से पटरियां पार नहीं करने के लिए समझाइश की थी। इस दौरान कई चालान भी बनाए गए।
हादसे के बाद भी नहीं सुधरे हालात
मालियों की ढाणी क्षेत्र में घनी आबादी है। बड़ी संख्या में लोग पटरियां पार करके आते-जाते हैं। घटना के बाद लोग हादसे की चर्चा तो करते रहे, लेकिन हालात नहीं बदले और लोग पटरियां पार करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। हाल ही क्षेत्र में आरयूबी की मरम्मत कराई गई थी, ताकि लोग आरयूबी से आराम से निकल सके।
Published on:
01 Jan 2020 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
