
इस बार विधानसभा चुनाव महिलाओं के लिए होगा बेहद खास : हर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र होगा महिलाओं के जिम्मे, जानें क्या होगी खासियत
अजमेर. राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे होगा। इसमें मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला सुरक्षाकर्मी संभालेगी। मतदान केन्द्रों का चयन रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदान केन्द्र के चिह्नीकरण का कार्य जारी है। इन मतदान केन्द्रों पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी को भी लगाया जा सकेगा। राज्य में महिला मतदान केन्द्र पहली बार स्थापित किए जा रहे हैं।
एक आदर्श मतदान केन्द्र भी
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदान केन्द्र के अलावा एक आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया जाएगा। यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मतदान केन्द पर खड़े होने के लिए पर्याप्त स्थान, लाइन की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के बैठने के लिए व्यवस्था, पोलिंग एजेंट के लिए व्यववस्था मतदान बूथ पर आने-जाने के लिए दो दरवाजे, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था, पीने के लिए पानी व बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए।
संवेदनशील बूथों पर अभय कमांड सेंटर से नजर
शहर में बनाए गए संवेदनशील मतदान केन्दों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। इन कैमरों को कलक्ट्रेट स्थित अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। कमांड सेंटर से इन मतदान केन्द्रों पर सीधी नजर रखी जाएगी। अजमेर के लोकसभा उप चुनाव में भी कमांड सेंटर का उपयोग किया गया था।
Published on:
15 Oct 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
