25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

First year : लेना है कॉलेज में एडमिशन तो तुरन्त भरें फार्म

शिक्षा निदेशालय स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए ऑनलाइन फार्म भरा रहा है।

2 min read
Google source verification
college admission from

college admission from

अजमेर. राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रथम वर्ष के दाखिलों की दौड़ जारी है। विद्यार्थी मंगलवार तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

सत्र 2020-21 में भी कला, वाणिज्य, विज्ञान, लॉ, प्रबंधन और अन्य संकाय में प्रवेश होने हैं। कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र और राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय एवं कॉलेज बंद हैं। कॉलेज शिक्षा निदेशालय स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए ऑनलाइन फार्म भरा रहा है।

यह है प्रवेश योग्यता
बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष कला अैार वाणिज्य संकाय में पास कोर्स में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत अंक आवश्यक है। निदेशक संदेश नायक के अनुसार कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी।

यह होगा प्रवेश कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)
ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त
कॉलेज में ऑनलाइन फॉर्म का सत्यापन-14 अगस्त
अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची-17 अगस्त
ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि-22 अगस्त
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-25 अगस्त
वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-27 अगस्त
कॉलेज में नियमित पढ़ाई-29 अगस्त

केवल अजमेर में होगी सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2020 की तैयारियों में जुटा है। आयोग के तत्वावधान में 11 से 14 अगस्त तक परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा।

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशलिटी) और सहायक आचार्य (सुपर स्पेशिलिटी) संवीक्षा परीक्षा-2020 का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी होगा।

यूं चलेगी परीक्षा (तिथि और समय आयोग के अनुसार)
11 अगस्त (ब्रॉड स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-एनेस्थेलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, वर्नोलॉजी एंड लेप्रोसी, जनरल सर्जरी, आब्सेट्रेक्टिस एन्ड गाइनोकोलॉजी, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोलॉजिकल फिजिक्स, रेडियोथेरेपी, ट्यूबरक्लोसिस एंड पलमेनेरी मेडिसन
दोपहर 2 से 5 बजे-बायोफिजिक्स, जनरल मेडिसन, माइक्रोबायलॉजी, न्यूक्लीयर मेडिसन, ऑफ्थेमॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, फार्मोकॉलोजी, फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबीलिटेशन और साइकेट्री
13 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-कार्डियोलॉजी, कार्डियो वेस्क्यूलर एंड थोराइक सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी
दोपहर 2 से 5 बजे- मेडिकल ऑनकॉलोजी, नियोनेटॉलोजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी
14 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जिकल ऑनकॉलोजी