मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया। किशनगढ़ से दिल्ली के बीच नियमित हवाई सेवा सोमवार से शुरू हो गई। एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने इस बात की खुशी जताई कि वह अब एक घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे और इसके लिए अब जयपुर भी नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही दिल्ली से देश और विदेश की अन्य हवाई सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे। इससे समय और धन की काफी बचत होगी।
दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट कंपनी का विमान शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उतरा। टर्मिनल के सामने आते विमान को वाटर सैल्यूट किया गया। यात्रियों का यहां उत्साह से स्वागत किया गया। यात्रियों और परिजन ने उम्मीद जताई कि जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी। इससे उद्योग व्यापार को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही अजमेर दरगाह और पुष्कर आने वालों को भी सहूलियत हो जाएगी।
58 यात्री आए और 74 गए
दिल्ली से किशनगढ़ आए विमान में 58 यात्री आए। इनमें अधिकतर यात्री किशनगढ़ के शामिल हुए। साथ ही अजमेर दरगाह जाने वाले यात्री भी आए। वहीं जाने वाले यात्रियों की संख्या 74 रही। शाम को 5 बजकर 50 मिनट पर विमान ने दिल्ली के लिए टेक ऑफ कर गया।
सजाया गया टर्मिनल
पहली फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए टर्मिनल परिसर को अंदर से सजाया गया, हालांकि आचार संहिता के कारण अन्य स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।