अजमेर /किशनगढ़. रविवार को अजमेर भी बर्फीली हवा, गलन और कडाक़े की ठंड(Bitter cold) से बुरी तरह कंपकंपा गया। न्यूनतम तापमान लुढक़ता हुआ 3.5 डिग्री रहा। यह साल 2019 का सबसे सर्द दिन (The coldest day 2019) रहा। किशनगढ़ में सोमवार को चारों ओर कोहरा (fog news )छाया हुआ है।
Read More: winter 2019 : सर्दी का सितम , खेतों में जमी बर्फ की परत
इससे सर्दी तेज हो गई है। किशनगढ़ का रेलवे स्टेशन और हाइवे कोहरे(kohra in kishangarh railway station) में छुपा हुआ है। किशनगढ़ में अलसुबह कड़ाके की ठंड के चलते अधिकतर लोग घरों में कैद रहे। बर्फीली हवा शरीर में नश्तर चुभोती रही। नलों का पानी बर्फ जैसा ठंडा रहा। सर्दी का असर जनजीवन पर असर कायम है।
वीडियो: संदीप सैनी
Read More: winter 2019 : कडाक़े की ठंड में लौकी की बेल पर जमीं बर्फ….