
Coronavirus
अजमेर.कोरोना वायरस corona virus से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा करणीय और अकरणीय कार्यो के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर मोहन शर्मा ने बताया कि स्वच्छकर आदतों habits को अपनाकर कोरोना वायरस से बचा prevent जा सकता है। इसके लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। लगातार हाथ धोने का अभ्यास करें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। भले ही वे साफ सुथरे हों, छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल, टिशु पेपर से ढकें और इस्तेमाल किए गए टिशु पेपर मास्क आदि को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में सुरक्षित रूप में फेंक दें। बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, खासकर फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से। अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छीकें और अपने हाथों की हथेलियों में खांसी न करें। नियमित रूप से शरीर के तापमान को लें और श्वसन संबंधी लक्षणों की जांच करें। यदि आपको अस्वस्थता,बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी महसूस हो तो डॉक्टर के पास जाए। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क, कपड़ा पहनें। किसी भी बुखार, फ्लू जैसे लक्षणों के लिए कृपया राज्य हेल्पलाइन नम्बर 0141.2225624 या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के हेल्पनाइन नंबर 011.23978046 पर कॉल करें।
कोरोना से बचने के लिए जारी निर्देशों के अनुसार कुछ कार्य नही करने के लिए कहा गया है। इनमें अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं। यदि आपको खांसी और बुखार का अनुभव हो रहा है, तो किसी के साथ निकट संपर्क न रखें। अपनी आंखें,नाक और मुंह स्पर्श न करें,अपने हाथों की हथेलियों में छींके या खांसी न करें। पब्लिक में थूके नहीं, अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। विशेष रूप से किसी भी कोरोना प्रभावित क्षेत्र में। बड़े समारोहों में भाग न लें। जिससे कैंटीन में समूहों में बैठना शामिल है, जिम,क्लब और भीड़ भाड़ वाली जगहों आदि पर न जाएं,अफवाह या दहशत न फैलाएं।
घर-घर सामग्री सप्लाई के लिए अनुमति जारी
अजमेर. लॉकडाउन के दौरान घर घर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए विक्रेताओं को अनुमति प्रदान की गई है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि केसरगंज के विष्णु अग्रवाल 9829077661 की फर्म विपुल स्पाइसेज द्वारा क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में डोर टू डोर सप्लाई की जाएगी। वाहन चालक गोपाल गुर्जर, 9829854413 से इसके लिए सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार सीताराम बाजार की फर्म रामचरण कल्याण के सुनिल कुमार गोयल ,9414002321 क्लॉक टावर थाना केसरगंज क्षेत्र में डोर टू डोर सप्लाई करेंगे। इनके द्वारा सीताराम बाजार में ओजस गोयल ,9166454676, पहाडगंज में मेघराज गुर्जर ,9672124498, नगरा में पवन रावत ,9336494307, पाड़ी चन्द्रवरदायी नगर में आशीष गुप्ता ,7829807991, भगवानगंज में मेघराज मेघवंशी ,8875176465, मलूसर में रामेश्वरी देवी, पहाडग़ंज में विद्यादेवी,कंचन नगर दौराई में हंसराज बाकोलिया ,7023125176,मेहता बिल्डिंग केसरगंज में सुनील ,8890782679 के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।
Published on:
03 Apr 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
