16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैकल्पिक मार्ग के लिए आवाप्त भूमि के खातेदारों को बदले में मिलेगी विकसित भूमि

पाल बीचला वैकल्पिक मार्ग का मामला खातेदारों सेआज होगी एडीए की वार्ता 32 को बुलाया

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर.शहर को स्टेशन रोड के समानान्तर वैकल्पिक मार्ग alternative route उपलब्ध करवाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत मार्टिंडल ब्रिज से तोपदड़ा स्कूल तक 1.5 किमी नई सडक़ के निर्माण के आवाप्त की जाने वाली खातेदारी भूमि तथा भवनों के मालिकों व अजमेर विकास प्राधिकरण अधिकारियों की मंगलवार को वार्ता होगी। वार्ता के लिए 62 लोगों को एडीए ने नोटिस जारी किए थे। हालांकि इनमें से 32 लोगों से एडीए का सम्पर्क नहीं हो सका है जबकि एक चेन्नई तथा दूसरा मुम्बई रहता है। आवाप्त की जाने वाली भूमि में 23 मकान तथा शेष खातेदारी कृषि भूमि है। तोपदड़ा स्कूल के खेलमैदान का कुछ भाग भी है जिसे आवाप्त किया जाना है। नई सडक़ निर्माण के लिए कुल 3.92 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।

सडक़ निर्माण के लिए खातेदारों की 3.12 हेक्टेयर भूमि व 0.34 हेक्टेयर भूमि पर मकान बने हुए हैं। इस तरह कुल आवाप्त योग्य भूमि 3.46 हेक्टेयर है। 0.807 हेक्टेयर भूमि सरकारी विभागों की है। सडक़ के लिए 3.928 हेक्टेयर भूमि खातेदारी व 3389 वर्गमीटर आवासीय भूमि स्मार्ट सिटी के तहत आवाप्त किया जाना है। 23 आवासों का निर्माण निजी भूमि पर है। खातेदारी भूमि एवं भूमि पर बनें मकानों का मुआवजा वर्तमान डीएलसी दर से 10 करोड़ है।
बदले में मिल सकती है जमीन

जिन खातेदारों land holders की भूमि आवाप्त की जानी है उन्हें मुआवजे के रूप में समतुल्य विकसित भूमि developed land प्राधिकरण ada की दीनदयाल उपाध्याय पुरम योजना,पृथ्वीराज नगर योजना, विजयराजे सिंधिया नगर योजना में भूमि के बदले भूमि के रूप में दी जा सकती है।
नई सडक़ से यह होगा फायदा

पाल बीचला वैकल्पिक सडक़ बनने से शहर के लोगों को स्टेशन रोड के समानान्तर नया मार्ग मिलेगा। स्टेशन रोड यातायात का दबाव कम होगा। गुलाबबाड़ी, मदार,धोलाभाटा,आदर्श नगर,श्रीनगर रोड के लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड की ओर जाने के लिए स्टेशन रोड पर नहीं जाना पड़ेगा। इस मार्ग के बनने से रेलवे के सैकंड एंट्री गेट का भी लाभ मिलेगा,आवागमन के साधन सैकंड एंट्री गेट पर ही मिले जाएंगे।

readmore:अब हर महीने आएगा बिजली बिल