15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

दिल थाम कर देखें ये video , रावणहत्थे की धुन पर विदेशी बाला ने जो ठुमके लगाए उसे देख आप हो जाएंगे इसके दीवाने

नीदरलैंड की के पर्यटक छाई वहां के स्थानीय कलाकार रावण हत्था की धुन पर अपने आप को नहीं रोक पाई और थिरकने लगी

Google source verification

अजमेर . पुष्कर मेला इन दोनों परवान पर है कल पंचतीर्थ स्नान के साथ पुष्कर मेले का समापन हो जाएगा मेले में रौनक फिर भी दो-तीन दिन तक रहेगी ,देश विदेश से पर्यटक पुष्कर मेले का मजा ले रहे हैं ,ऐसे में पुष्कर के जयपुर घाट पर नीदरलैंड की के पर्यटक छाई वहां के स्थानीय कलाकार रावण हत्था की धुन पर अपने आप को नहीं रोक पाई और थिरकने लगी तभी पर्यटक भी उसके नृत्य को देखने के लिए उमड़ पड़े छाई ने बताया कि वह हर साल पुष्कर मेले में आती है उसे राजस्थानी कल्चरल से लगाव है ।