अजमेर- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में द्वितीय चरण की जेईई मेन्स परीक्षा के फार्म 8 फरवरी से भरने प्रारंभ होंगे। परीक्षा 6 से 20 अप्रेल के बीच कराई जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में प्रथम चरण की परीक्षा 8 से 12 जनवरी तक कराई गई थी। इसका परिणाम घोषित हो चुका है। अब एजेंसी द्वितीय चरण की परीक्षा कराएगी। इसके ऑनलाइन फार्म 8 फरवरी से भरने प्रारंभ होंगे। विद्यार्थी 7 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 8 मार्च तक फीस जमा कराई जा सकेगी। परीक्षा 6 से 20 अप्रेल के बीच कराई जाएगी। परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल तक जारी किया जाएगा। 2.24 लाख विद्यार्थी देंगे जेईई एडवांस जेईई मेन्स के दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले करीब 2.24 लाख विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 19 मई को होगी। परीक्षा आईआईटी रुडक़ी के तत्वावधान में कराई जाएगी। जेईई मेन्स में उत्तीर्ण शेष विद्यार्थियों को विभिन्न नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले मिलेंगे।