28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video….फायरिंग में पूर्व पार्षद सवाई सिंह की हत्या, एक घायल

बेटे की शादी के कार्ड बांटने गया था बांसेली, एक आरोपित पकड़ा, दो फरार

Google source verification

अजमेर. पुरानी रंजिश को लेकर पुष्कर के निकट बांसेली गांव स्थित एक रिसॉर्ट पर शनिवार को फायरिंग में पूर्व पार्षद सवाई सिंह तंवर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। दो फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी। अन्य आरोपियों का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने रिसॉर्ट को जांच के लिए सीज कर दिया है।

पुलिस के अनुसार कुंदन नगर पलटन बाजार निवासी पूर्व पार्षद सवाई सिंह तंवर (70) के पुत्र सूर्यदेव सिंह (हनी) की 15 जनवरी को शादी होनी है। तंवर 3-4 दिन से शादी के कार्ड बांटने में व्यस्त था। वह शनिवार को पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल सहित अन्य को कार्ड देकर अपने मित्र दिनेश तिवारी के साथ बांसेली स्थित रिसॉर्ट पहुंचा। दो मोटरसाइकिल और एक कार में सवार हथियारों से लैस बदमाश करीब 1.45 बजे रिसॉर्ट पहुंचे। सवाई सिंह और दिनेश लॉन में बैठे थे कि आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे सवाई सिंह के सिर पर गोली लगी, जबकि दिनेश तिवारी के सीने और पीठ से गोली आर-पार हो गई।
एक आरोपी को दबोचा

रिसॉर्ट पर मौजूद लोगों ने पिस्टल से लैस एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। वे अपनी बाइक भी रिसॉर्ट पर छोड़ गए। मौके पर पहुंची पुष्कर थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में धोरों और सड़कों पर वाहन दौड़ाए, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।
पुष्कर में प्राथमिक उपचार

सवाई सिंह और दिनेश को पुष्कर अस्पताल लाया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. अंकित गौड़ ने बताया कि यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उन्हें कैज्युलिटी वार्ड में पहुंचाया गया। अत्यधिक रक्तस्राव और गहरा घाव होने से सवाई सिंह ने दम तोड़ दिया, वहीं दिनेश का उपचार जारी है। सूचना मिलने पर एसपी चूनाराम जाट व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
मोर्चरी में पोस्टमार्टम

सवाई सिंह का जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। सूचना मिलते ही कई शहरवासी भी पहुंच गए। तंवर की मौत के बाद पुत्र सूर्यदेव और परिजन बिलखते नजर आए। लोगों ने उन्हें सांत्वना दी।
इनका कहना है…

बांसेली में फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत और एक जना घायल हुआ है। एक आरोपित को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटनाक्रम के पीछेे पुरानी रंजिश और अन्य कारण तलाशे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
– चूनाराम जाट, एसपी, अजमेर