
Murder-हैप्पीवेली में मिला नरकंकाल, गले में कसा मिला फंदा
अजमेर. तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी स्थित हैप्पी वेली में बुधवार नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। शव चार माह पुराना है। मृतक के गले में सफेद कपड़े का फंदा कसा मिला जबकि उसे मिट्टी-पत्थर से दबाया गया था। दरगाह थाना पुलिस ने मिट्टी व पत्थर हटाकर कंकाल बाहर निकाला। संभवत: हत्यारे ने गला घोंटने के बाद शव पर मिट्टी डालकर भारी-भरकम पत्थर रख दिए। दरगाह थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
तारागढ़ पहाड़ी की तलहली में बकरी चराने वाले चरवाहे ने शाम के समय दरगाह थाना पुलिस को हैप्पीवेली में पत्थरों के ढेर के नीचे नर कंकाल दबे होने की सूचना दी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नारायण सिंह टोगस, सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) हर्षवर्धन अग्रवाल, थानाप्रभारी हेमराज व रामगंज थाने का स्टाफ हैप्पी वेली पहुंचा। पुलिस के जवान व वन विभाग के कर्मचारी की मदद से पहाड़ी की तलहटी में झाडिय़ों के बीच दुर्गंध वाले स्थान से पत्थर हटाए तो करीब चार से पांच माह पुराना नरकंकाल मिला। पुलिस ने हमिद नामक युवक को हिरासत में लिया है।
मृतक की पहचान विश्वास बाबा
पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान विश्वास बाबा के रूप में की गई है, जो दिल्ली निवासी बताया गया है। विश्वास बाबा हैप्पी वेली स्थित पीर की मजार पर खिदमत करता था। वह 4 माह से नजर नहीं आया। उसके साथ एक अन्य फकीर भी रहता था, जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस को कंकाल से एक चालू हाल में हाथघड़ी, लुंगी और गर्म मौजे मिले हैं।
हत्या के बाद किया दफन!
घटनास्थल पर मिले हालात से प्रतीत होता है कि विश्वास बाबा की गला घोंटकर हत्या की गई। उसके बाद शव के ऊपर से मिट्टी डालकर भारी-भरकम पत्थर रख दिए। चरवाहे को मिट्टी में दबा पंजा नजर आया तो उसने पुलिस को सूचना दी।
गांठ की होगी एफएसएल जांच
सहायक पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि हत्या है या स्वाभाविक मौत यह पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के बाद होगा। उन्होंने बताया कि कंकाल के गले में कसे मिले दुपट्टे की गांठ की एफएसएल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इनका कहना है...
हैप्पीवेली में नर कंकाल मिला है। प्रारंभिक तौर पर पहचान विश्वास बाबा के रूम में की गई है जो यहां आता-जाता रहा है। घटनास्थल के हालात संदेहास्पद हैं। एफएसएल टीम व पुलिस टीम अनुसंधान में जुटी है।
कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक
Published on:
26 Sept 2019 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
